महाचंद्र, नरेंद्र व सम्राट की सदस्यता रद्द करने का आवेदन सभापति को : गांधीसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में जदयू के तीन सदस्यों महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी की सदस्यता रद्द होगी. जदयू ने इसके लिए मंगलवार को विधान परिषद के सभापति को लिखित आवेदन दिया है. परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधी जी ने बताया कि ये तीनों सदस्यों को लगातार पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ आचरण करने को लेकर सदस्यता रद्द करने का आवेदन उन्होंने सभापति को सौंप दिया है. पार्टी के नेता के निर्णय के अनुसार तीनों की सदस्यता रद्द करने की मांग विधान परिषद के सभापति से की गयी. पार्टी कि मान्यता है कि तीनों नेताओं ने स्वेच्छा से जदयू की सदस्यता का त्याग कर दिया है और दूसरी पार्टी के उम्मीदवार और प्रचारक बने हैं. शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि महाचंद्र प्रसाद सिंह हथुआ से हम के प्रत्याशी हैं. उनकी सदस्यता पहले ही चली गयी है. नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी हम पार्टी के सक्रिय सदस्य हो चुके हैं. एनडीए के स्टार प्रचारकों में उनका नाम शामिल है. ये तीनों सदस्य हम पार्टी के पूर्णकालिक सदस्य हो चुके हैं. उनका अपने दल से कोई नाता नहीं रह गया है. इसे देखते हुए जदयू के मुख्य सचेतक संजय सिंह ने तीनों की सदस्यता समाप्त करने के लिये आवेदन दे दिया है. शाही ने बताया कि तीनों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विलंब नहीं हुआ है. चुनाव कैंपेन में नेताओं के व्यस्त रहने के कारण मंगलवार को सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दिया गया है.गौरतलब है कि महाचंद्र प्रसाद सिंह को एनडीए की सहयोगी हम पार्टी ने हथुआ से अपना विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है. जबकि, नरेंद्र सिंह और सम्राट चौधरी एनडीए के स्टार प्रचारक रहे हैं.
महाचंद्र, नरेंद्र व सम्राट की सदस्यता रद्द करने का आवेदन सभापति को : गांधी
महाचंद्र, नरेंद्र व सम्राट की सदस्यता रद्द करने का आवेदन सभापति को : गांधीसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में जदयू के तीन सदस्यों महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी की सदस्यता रद्द होगी. जदयू ने इसके लिए मंगलवार को विधान परिषद के सभापति को लिखित आवेदन दिया है. परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement