23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार 117 स्कूलों के छात्र देंगे मैट्रिक परीक्षा

इस बार 117 स्कूलों के छात्र देंगे मैट्रिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की तिथि सात नवबंर तक बढ़ायी सात नवंबर के बाद विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा रजिस्ट्रेशन का फॉर्म फोटो न. है संवाददाता. गोपालगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस बार 117 […]

इस बार 117 स्कूलों के छात्र देंगे मैट्रिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की तिथि सात नवबंर तक बढ़ायी सात नवंबर के बाद विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा रजिस्ट्रेशन का फॉर्म फोटो न. है संवाददाता. गोपालगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस बार 117 विद्यालयों के 52 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात नवंबर चलेगी. विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया है. जिले में अबतक 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं. शेष 25 फीसदी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का काम चल रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन को लेकर एक मार्गदर्शिका दी जा रही है. यह मार्गदर्शिका हर स्कूल को डीइओ कार्यालय से ओएमआर फॉर्म के साथ मिल रही है. रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. इसलिए छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो जानकारी देते हैं, उसे ठीक तरह से पढ़ लें, क्योंकि उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होता है. इसी आधार पर मैट्रिक और इंटर का फॉर्म भी भरते हैं. छात्राओं की संख्या अधिक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में इस बार छात्रों से अधिक छात्राएं बैठेंगी. बोर्ड की परीक्षा में छात्रों की संख्या 25 हजार 119 होगी. वहीं, छात्राओं की संख्या 27 हजार 386 होगी. शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सात नवंबर तक बिना विलंब शुल्क समयसीमा निर्धारित की है. परीक्षा देनेवाले छात्रों की संख्या छात्र की संख्या – 25119छात्राओं की संख्या – 27386कुल छात्रों की संख्या – 52505 विद्यालयों की संख्या – 117 2015 में शामिल हुए थे परीक्षार्थी छात्र की संख्या – 22041छात्राओं की संख्या – 23049 कुल छात्रों की संख्या – 45090 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का कार्यक्रम 7 नवंबर तक बगैर विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा 12 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा फॉर्म भरने में रखें सावधानी- छात्र अपना नाम स्पष्ट लिखें (स्पेलिंग मैट्रिक के अनुसार ही हो)- माता – पिता का नाम भी स्पष्ट लिखें, आगे पीछे का नाम जरूर मिला लें (स्पेलिंग के साथ स्मॉल व कैपिटल लेटर का ख्याल रखें)- विषय का कॉलम अच्छे से भरे, साथ ही मैट्रिक में अगर अतिरिक्त विषय लें तो उसे भी भर दें- इंटर में कॉलेज कोड जरूर जांच लें – ओएमआर फॉर्म में कटिंग या ओवरराइटिंग न करें, इससे कंफ्यूजन हो सकता है- लिखावट पूरी तरह स्पष्ट हो बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा कर सात नवंबर तक कर दी गयी है. बगैर विलंब शुल्क के सथ छात्र अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. 12 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा. रजिस्ट्रेशन भरने को लेकर सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया गया है. समयसीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का कार्य पूरा करने का निर्देश एचएम को दिया गया है.अशोक कुमार- फोटो न. डीइओ अशोक कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें