मुंबई का सामना अहम मुकाबले में कोलकाता सेमुंबई. आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई सिटी एफसी गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. मेजबान टीम 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि एटीके सिर्फ सात अंकों के साथ छठे स्थान पर है. डीवाइ पाटिल मैदान पर मुंबई ने दिल्ली डायनामोस, एफसी गोवा और नार्थइस्ट यूनाइटेड को हराया है. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री शानदार फॉर्म में है, जिनका सोनी नोर्डे और सुभाष सिंह ने बखूबी साथ दिया है. नार्थइस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच में छेत्री की हैटट्रिक के दम पर मुंबई ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, कोलकाता के खिलाफ उन्हें आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि लगातार तीन हार झेल चुकी एटीके वापसी करने की फिराक में होगी. एटीके के कोच अंतोनियो लोपेज हबास ने कहा, ‘हमारे लिए यह काफी निराशाजनक है. हम लगातार तीन मैच हार गये.’ उन्होंने इसके बावजूद क्वालीफाइ करने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘अभी हमें काफी मैच खेलने हैं. हम क्वालीफाइ कर सकते हैं.’ मार्की खिलाड़ी हेल्डेर पोस्टिगा के चोटिल होने से टीम को एक स्ट्राइकर की कमी खली. कोच ने कहा, ‘हमें एक स्ट्राइकर की सख्त जरूरत है. मुझे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना होगा क्योंकि लगातार तीन हार के बाद उनका मनोबल गिरा होगा. इसके अलावा फिटनेस समस्यायें भी हैं.दूसरी ओर पिछले तीन मैचों में सुनील छेत्री द्वारा किये गये छह गोलों के कारण मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई एफसी के सहायक कोच ऑस्कर ब्रूजोन ने कहा कि नार्थ इस्ट यूनाइटेड को करारी शिकस्त देने के बाद उनकी टीम का लक्ष्य बाकी तीन घरेलू मैचों को जीत कर 20 अंक प्राप्त करना है. उन्होंने कहा ‘मैं जानता हूं कि हमलोग तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. हम लोगों का ध्यान एटलेटिको डि कोलकाता पर है और हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य जल्द-से-जल्द 20 अंक हासिल करना है और मैं आपको बता दूं कि यह आसान नहीं होगा क्योंकि हमें तीन और मैचों में जीत प्राप्त करने की जरूरत है. घरेलू मैदान पर सिर्फ तीन और मैच खेले जाने हैं इसलिए हम मेहनत करते रहना चाहते हैं.’ सहायक कोच ने कहा कि छेत्री को सेंटर में खिलाने से टीम को जबरदस्त लाभ हुआ है और वह उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर रहे हैं. उम्मीद है कि एटीके के खिलाफ मैच में भी भारत के स्टार स्ट्राइकर को वही भूमिका दी जायेगी.
BREAKING NEWS
मुंबई का सामना अहम मुकाबले में कोलकाता से
मुंबई का सामना अहम मुकाबले में कोलकाता सेमुंबई. आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई सिटी एफसी गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. मेजबान टीम 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि एटीके सिर्फ सात अंकों के साथ छठे स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement