नीतीश बाबू, बिहारी बिकाऊ नहीं हैं : मोदी प्रधानमंत्री ने गोपालगंज में की चुनाव सभा, नीतीश-लालू पर साधा निशानापीएम ने कहा, चुनाव में हार देखकर बिहारियों को गाली दे रहे नीतीशफोटो-1,2 अवधेश कुमार राजन, दानापुर (गोपालगंज)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव में हार देखकर नीतीश कुमार बिहारियों को गाली देने में लगे हैं. सभा की भीड़ को बिकाऊ कहना कोई भी सहन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, श्रीमान नीतीश बाबू चुनाव में हार-जीत होती रहती है. गुस्सा क्यों हो रहे हो. मोदी को गाली देते-देते थक गये, तो अब बिहारियों को गाली देने लगे. मोदी पर जितना जुल्म करना है कर लो, उनके स्वाभिमान पर चोट मत पहुंचाओ, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा. . विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान से दो दिन पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद के गृह जिला गोपालगंज के मांझा में नेशनल हाइवे-28 के पास दानापुर में चुनाव सभा को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब नीतीश बाबू कह रहे हैं कि मोदी की रैली में आनेवाले लोग पैसा लेकर आ रहे हैं. आप पैसा लेकर आये हो क्या? मेरे प्रति आपका स्नेह अौर प्रेम वे पचा नहीं पा रहे. गरीब से गरीब व्यक्ति भी बिकाऊ नहीं होता. उन्होंने नीतीश के संसद में दिये उस भाषण की कॉपी भी लहराई, जिसमें उन्होंने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण काट कर संप्रदाय के अनुसार आरक्षण देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि नीतीश को सारे देश के तांत्रिक भी हार से नहीं बचा सकते. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली भ्रष्टाचार के कारण बदनाम था. लाखों करोड़ों लूटा जाता था. टू जी स्पेक्ट्रम से लेकर कॉमन वेल्थ खेल में भी घोटाला हुआ. आपने सोलह माह से मुझे बिठाया है. मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. मैंने देश की सेवा की. बिहार में लूट-पाट को बंद कराना है. घर भरने का खेल बंद करना होगा. लालू के जंगलराज पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि उन दिनों में गोपालगंज को मिनी चंबल बना दिया था. खुलेआम गोली चलती थी, अपहरण उद्योग बन गया था. उन्होंने कहा, मैं दुबई के लेबर कालोनी में अपने भाईयों से मिलने गया. मजदूरी करने वालों में अधिकतर गोपालगंज और सीवान के थे. बूढ़े मां-बाप को छोड़ कर बिहारियों को विदेशों में मजदूरी करने पर किसने विवश किया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी का भाषण देने वाले नीतीश बाबू अलकतरा, दवाई, ट्रांसफाॅर्मर, इंजीनियरिंग, मनरेगा, मस्टर रौल, शराब, नियुक्ति, शौचालय, आंगनबड़ी, पथ निर्माण, शिक्षा अभियान, परिवहन विभाग और बुद्ध पार्क निर्माण समेत 33 घोटालों पर जनता को जवाब क्यों नहीं देते. लालू यादव के चारा घोटाले को उद्धृत करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें सजा हुई है. नीतीश बाबू कहते हैं कि पुराने दिन लौटा दीजिए. तब क्या मां-बेटियों के अपहरण और इलाके को चंबल बनाने की इजाजत आप देंगे. प्रधानमंत्री ने 52 मिनट के संबोधन में आगे कहा कि अमीरों को सरकार की जरूरत नहीं होती. सरकार बेसहारा और गरीब-गुरबा के लिए होती है. एनडीए सरकार यहां विकास के पढ़ाई, कमाई अौर दवाई समेत छह सूत्रों पर काम करेगी. नीतीश के बिहारी बनाम बाहरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, बिहार क्या हिन्दुस्तान से बाहर है. क्या आपलोगों ने वोट देकर मुझे पीएम नहीं बनाया. मैडम सोनिया तो दिल्ली में रहती हैं. क्या लालू-नीतीश उन्हें भी बाहरी कहते हैं. महागंठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि जैसे-जैसे एक चरण का मतदान पूरा हो रहा है, महास्वार्थबंधन की परेशानी बढ़ती जा रही है. वे हताशा में गालियां लगातार बढ़ाते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, जब इंदिरा गांधी पीएम थीं, तो बैंकों पर धन्ना सेठों का कब्जा होने की बात कह उनका राष्ट्रीयकरण किया था. उन्होंने तब कहा था, बैंक गरीबों के लिए काम नहीं करते, इसलिए बैंक गरीबों के लिए खोला जाये. उनके गये सालों बीत गये, लेकिन गरीब बैंक की चौखट पर जाने से भी डरते थे. इसलिए हमने जन-धन योजना चलायी. मेरे देश के 18 करोड़ गरीबों ने 25 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम बैंकों में जमा कराये, ये मेरे देश के गरीबों की अमीरी है. प्रधानमंत्री ने बैकुंठपुर के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, बरौली के प्रत्याशी राम प्रवेश राय, गोपालगंज के सुबास सिंह, कुचायकोट के काली पांडेय, भोरे के इंद्रदेव मांझी, हथुआ से हम के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र सिंह के पक्ष में एक नवंबर को वोट करने का आह्वान लोगाें से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रम्हानंद राय तथा संचालन सुबास सिंह तोमर ने किया.
BREAKING NEWS
नीतीश बाबू, बिहारी बिकाऊ नहीं हैं : मोदी
नीतीश बाबू, बिहारी बिकाऊ नहीं हैं : मोदी प्रधानमंत्री ने गोपालगंज में की चुनाव सभा, नीतीश-लालू पर साधा निशानापीएम ने कहा, चुनाव में हार देखकर बिहारियों को गाली दे रहे नीतीशफोटो-1,2 अवधेश कुमार राजन, दानापुर (गोपालगंज)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव में हार देखकर नीतीश कुमार बिहारियों को गाली देने में लगे हैं. सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement