23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे गेंदबाजों में नियंत्रित आक्रामकता पसंद है: ली

मुझे गेंदबाजों में नियंत्रित आक्रामकता पसंद है: लीमुंबई. श्रीलंका में इशांत शर्मा से जुड़ी घटना के बाद तेज गेंदबाजों के बर्ताव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजों में ‘नियंत्रित आक्रामकता’ पसंद है. तीसरे और अंतिम टेस्ट में विरोधी खिलाड़ियों […]

मुझे गेंदबाजों में नियंत्रित आक्रामकता पसंद है: लीमुंबई. श्रीलंका में इशांत शर्मा से जुड़ी घटना के बाद तेज गेंदबाजों के बर्ताव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजों में ‘नियंत्रित आक्रामकता’ पसंद है. तीसरे और अंतिम टेस्ट में विरोधी खिलाड़ियों के साथ इशांत की लगातार बहस हो रही थी और बाद में इस तेज गेंदबाज पर एक टेस्ट का प्रतिबंध भी लगा, जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे. ली ने कहा कि खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर कभी हद पार नहीं करनी चाहिए. ली ने यहां कहा, ‘आप नहीं चाहते कि मैच कठपुतली का खेल बन जाये, जो सिर्फ भावनाओं में बहकर इधर उधर दौड़ रहे हों.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ (इशांत के मामले में) लेकिन रेखा खिंची हुई है और आपको इसे पार नहीं करना चाहिए. मुझे वे गेंदबाज पसंद हैं, जो अपनी आक्रामकता को नियंत्रित रखते हैं. इसलिए उनमें थोड़ी आक्रामकता में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन काफी अधिक नहीं.’ ली ने सुनने की क्षमता गंवानेवाले लोगों पर सामाजिक, भावनात्मक और आर्थिक असर के प्रति जागरुकता के लिए वैश्विक प्रयास ‘साउंड्स ऑफ क्रिकेट’ के भारतीय चरण को लॉन्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें