कुचायकोट में सिमट रही है लड़ाई गांव के चौक-चौराहों पर हो रही चुनाव चर्चानेताओं के बयान-सभाओं पर हो रही बहसफोटो-7नुक्कड़ चर्चागोपालगंज. चौथे चरण को लेकर अब चुनाव प्रचार तेज होते जा रहा है. अब वोटरों की गोलबंदी भी शुरू हो गयी है. गोपालगंज में कुछ सीटों पर लड़ाई साफ दिख रही है. चौक-चौराहों और चाय-पान की दुकानों पर वोटरों की खेमेबाजी भी दिख रही है. बाजार का प्रभाव अब गांव के दलानों पर भी हो रहा है. गांव के दलान पर आरक्षण, गोमांस, जादू-टोना, शिक्षा, गीता की वतन वापसी तक सब कुछ चर्चा में है. गांव के नगीना बाबू के दलान पर गांव के ही हित- मित्र जुटे हैं. उन्होंने चाय का आदेश भी रसोई में कर दिया है. बात गांव के माहौल से शुरू हुई तो बिहार की राजनीति की बातें भी शुरू हो गयीं. रूदल सिंह ने नेताओं के बयान पर चर्चा करनी शुरू कर दी. बोलने लगे, अब लोग विकास की बात कहां करते हैं. चुनाव प्रचार विकास से शुरू हुआ और जात-पांत होते हुए अब गोमांस तक पहुंच गया. सब कुछ बेकार है. यहां पीएचसी की स्थिति ठीक नहीं है. स्कूलों में पढ़ाई ठप है. लेकिन, चुनाव में इन बातों को नेता नहीं उठा रहे हैं. उनकी दाहिनी तरफ बैठे घनश्याम बाबा क्यों चुप रहते. उन्होंने भी ताल ठोंकी, भैया जो है सो है. इस बार चुनाव बड़ा मुश्किल है. श्यामपुर गये थे. लोग वहां गोलबंद हो रहे थे. पता चला कि गांव-का-गांव एकजुट होता जा रहा है. अतिथि सत्कार में लगे रघुनी प्रसाद ने कहा पिछले चुनाव की तरह इस बार नहीं हो रहा है. दूसरे गांव में रिश्तेदारों से हुई. बातचीत का हवाला देते हुए कहा, इस बार लोग इधर-उधर वोट नहीं दे रहे हैं. माहौल पूरा गरम है. इस बार लड़ाई आर-पार की है. उनके दलान पर जुटे लोग स्थानीय प्रत्याशियों व चुनावी हलचल की चर्चा में मशगूल हो गये. इस दौरान बड़े नेताओं का आना और चुनाव सभाओं का भी काफी कुछ असर मतदाताओं पर होना है. लेकिन, यह तय है कि बीते चुनाव की तरह इस बार चुनाव नहीं होने जा रहा है.
BREAKING NEWS
कुचायकोट में सिमट रही है लड़ाई
कुचायकोट में सिमट रही है लड़ाई गांव के चौक-चौराहों पर हो रही चुनाव चर्चानेताओं के बयान-सभाओं पर हो रही बहसफोटो-7नुक्कड़ चर्चागोपालगंज. चौथे चरण को लेकर अब चुनाव प्रचार तेज होते जा रहा है. अब वोटरों की गोलबंदी भी शुरू हो गयी है. गोपालगंज में कुछ सीटों पर लड़ाई साफ दिख रही है. चौक-चौराहों और चाय-पान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement