गोपालगंज : वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से चार लाख सात हजार रुपये जब्त किये गये. पुलिस ने जब्त पैसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गुरुवार को एसपी निताशा गुड़िया के निर्देश पर महम्मदपुर थाने के डुमरिया पुल पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी. दारोगा श्यामलाल राम वाहनों की जांच कर रहे थे.
रुपया पूर्वी चंपारण के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव के निवासी पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार का है. वह उक्त रकम लेकर महम्मदपुर सेंट्रल बैंक में आरटीजीएस करने के लिए जा रहे थे.