महागंठबंधन की गाड़ी दौड़ पड़ी है, परेशानी तो होगी ही : नीतीश पेज वनफोटो-26- जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कामों के आधार पर हम मांग रहे वोटअहंकारी तो वे हैं, जो बिहारी डीएनए का मजाक उड़ाते हैंगांव-गांव कनफूंकवा घूम रहे है, झांसे में नहीं आना हैसीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीवान में छह सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को मिल रही सफलता से भाजपा व उसके साथी काफी परेशान दिख रहे है़ं पहले दो चरणों के चुनाव में उनकी हवा निकल गयी है. पहले उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि हम कभी मिल सकते हैं और जब मिल गये और गाड़ी दौड़ गयी, तो हैरानी तो होगी ही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने कामाें के आधार पर आपके बीच वोट मांगने आया हूं. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको बिहारी चाहिए या बाहरी़ जवाब मिला बिहारी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारी तो आपके सामने ही खड़ा है़ प्रधानमंत्री की घोषणाओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी घोषणाओं में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेश से काला धन लायेंगे व हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डाल देंगे़, पर 15 लाख कौन कहे, 15 हजार भी नहीं आये. कम -से -कम 15 हजार ही डाल कर बोहनी तो कर देते़ उन्होंने कहा कि हम अहंकारी नहीं हैं बिहारी हैं. अहंकारी तो वे लोग हैं, जो बिहारी डीएनए का मजाक उड़ाते हैं.वो वोट लेकर वादों को भूल जाते हैं. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि गांव-गांव कनफूंकवा घूम रहे हैं. उनके झांसे में नहीं आना है़ बिहार के विकास की मजबूत इमारत की नींव रख ली गयी है़ आनेवाले समय में इमारत तैयार करनी है़ पहले से बिहार काफी बदल गया है़ अन्य पार्टियों के लोग तो दिन भर गप हांकते हैं. मुख्यमंत्री सीवान की धरती पर आनेवाले नेता डॉ राजेंद्र बाबू तक को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि 20 से 25 वर्ष के युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का भता मिले, जिससे वे रोजगार के लिए भाग-दौड़ कर सकें. उन्होंने कहा कि हाइस्कूल पास युवाओं का चार लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा और उन्हें रोजगार के लिए हुनर सिखाये जायेंगे़ नीतीश कुमार ने जीरादेई के जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में मैरवा के हरेराम हाइस्कूल के मैदान, दरौंदा की जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के समर्थन में बगौरा स्थित हाइस्कूल के मैदान, रघुनाथपुर के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव के समर्थन में राजपुर के खेल मैदान, सीवान सदर से जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद के समर्थन में मथुरापुर, बड़हरिया से जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के समर्थन में महमुदपुर और महाराजगंज के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन की गाड़ी दौड़ पड़ी है, परेशानी तो होगी ही : नीतीश
महागंठबंधन की गाड़ी दौड़ पड़ी है, परेशानी तो होगी ही : नीतीश पेज वनफोटो-26- जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कामों के आधार पर हम मांग रहे वोटअहंकारी तो वे हैं, जो बिहारी डीएनए का मजाक उड़ाते हैंगांव-गांव कनफूंकवा घूम रहे है, झांसे में नहीं आना हैसीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement