कैरियर भर झेलना होगा अंगूठे का दर्द : वार्नरसिडनी. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्हें अपने पूरे कैरियर में अपने टूटे हुए अंगूठे का दर्द झेलना होगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उप कप्तान सितंबर में इंगलैंड में वनडे मैच के दौरान स्टीवन फिन के बाउंसर से चोटिल हो गये थे. वह उसके बाद नहीं खेल पाये थे, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच नवंबर से शुरू होनेवाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यू साउथ वेल्स की तरफ से साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होनेवाले शैफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेंगे. वार्नर ने कहा, ‘असल में पिछले सत्र में भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में मेरे इस अंगूठे पर चोट लगी थी और यह दर्द हमेशा बना रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इसी दर्द के साथ खेलना होगा. आप दुनिया के किसी भी विकेटकीपर से पूछ लो वे टूटी हुई उंगलियों के साथ खेल रहे हैं और इसलिए मुझे भी कोई शिकायत नहीं है.’
BREAKING NEWS
कैरियर भर झेलना होगा अंगूठे का दर्द : वार्नर
कैरियर भर झेलना होगा अंगूठे का दर्द : वार्नरसिडनी. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्हें अपने पूरे कैरियर में अपने टूटे हुए अंगूठे का दर्द झेलना होगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उप कप्तान सितंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement