अमित शाह ने चुनाव जीतने की बनायी रणनीति प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक किया मंथनभाजपा के विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं के साथ की देर तक बातचीतशहर के प्रबुद्ध और व्यवसायी वर्गों के साथ चुनाव पर की चर्चा गोपालगंज. बिहार में भाजपा की सरकार बनाने के उद्देश्य से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय के घर पर प्रवास के दौरान चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की. विधानसभावार प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक – एक बूथ पर मंथन किया गया. जहां भी गड़बड़ स्थिति पायी गयी वहां ठीक करने के लिए शाह ने खुद रणनीति तैयार की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि हर हाल में छह सीटों पर एनडीए की जीत होनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने बारी – बारी से सभी विधानसभा क्षेत्रों की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बाहर से आये नेताओं को भी शामिल किया गया था. इसके अलावा उन्होंने शहर के प्रबुद्ध लोगों, व्यवसायियों से अलग-अलग जानकारी ली. गोपनीय बैठक में भाजपा के उम्मीदवार सुबास सिंह, बरौली से रामप्रवेश राय, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, भोरे से डॉ इंद्रदेव मांझी, हथुआ से हम के उम्मीदवार डॉ महाचंद्र सिंह, कुचायकोट से लोजपा के उम्मीदवार काली प्रसाद पांडेय को शामिल किया गया था. बैठक में बूथों का हिसाब अमित शाह ने लिया. देर रात तक गोपनीय बैठकों का दौर जारी था. सतना के एमपी गणेश सिंह, गोपालगंज के एमपी जनक राम, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय समेत भाजपा के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल थे.