पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बिहारी कर रहे पलायनफोटो-़19संवाददाता, बरौली/विजयीपुरभोरे विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर प्रखंड के नौतन मोड़ पर आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार की कई जगहों पर मैंने सभाएं कीं. जहां भी गया वहां परिवर्तन की लहर ही दिखायी पड़ी. इससे लगता है कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बिहार की बरबादी एवं पिछड़ेपन के लिए लालू व नीतीश को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के 25 साल के शासन को आपने देखा है. इन लोगों ने बिहार की जनता को केवल ठगा है. स्थिति यह है कि दवाई, कमाई और पढ़ाई के लिए यहां की जनता को दूसरे प्रदेश का सहारा लेना पड़ता है. शिक्षा के विषय में उन्होंने लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो अपने बेटों को नहीं पढ़ा सका, वह बिहार की जनता के लिए शिक्षा की व्यवस्था कैसे कर पायेगा. विशेष पैकेज के विषय में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 165 लाख करोड़ का पैकेज दिया. लेकिन, दोनों भाई कहते हैं कि बिहार का विकास हम अपने बल बूते पर करेंगे. हमें पैकेज की जरूरत नहीं है. अंत में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी इंद्रदेव मांझी के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की. सभा में सांसद जनक राम, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री नायाब सैनी, यूपी के सलेमपुर के सांसद रवींद्र सिंह कुशवाहा, देवरिया सदर के विधायक जन्मेजय सिंह, यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, शैलेश द्विवेदी आदि मौजूद थे. इधर, बरौली विस क्षेत्र में बरौली हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजद सुप्रीमो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटे चुनाव हार कर घर लौटेंगे. आपने पिछले 25 वर्षों में लालू और नीतीश को मौका दिया. एक मौका नरेंद्र मोदी को देकर देखें. बिहार को विकसित राज्य बना कर सौपेंगे. अंत में उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रामप्रवेश राय को जिता कर भेजने की अपील की. इस मौके पर सांसद जनक राम, मनोज तिवारी आदि मौजूद थे. युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष भाजपा में शामिलबरौली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रहे गोपालगंज नगर के पार्षद मुन्ना राज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मुन्ना राज को पार्टी में शामिल कराते हुए पूरी निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाया. इससे पहले बैकुंठपुर की सभा में अधिवक्ता ज्योति प्रकाश वर्णवाल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बिहारी कर रहे पलायन
पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बिहारी कर रहे पलायनफोटो-़19संवाददाता, बरौली/विजयीपुरभोरे विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर प्रखंड के नौतन मोड़ पर आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार की कई जगहों पर मैंने सभाएं कीं. जहां भी गया वहां परिवर्तन की लहर ही दिखायी पड़ी. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement