गोपालगंज : केशवपुर कांड में ग्रामीण को गोली लगने की बात को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने इनकार कर दिया है. घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कैप्टन एसके झा ने मामूली चोट आने की बात कही है. उधर, गांव में घटना के दौरान यासीन को गोली लगने की अफवाह उड़ायी गयी थी. इसके बाद गांव के ग्रामीण लुटेरों की पिटाई करने लगे.
लुटेरों की मौत के बाद से घायल यासीन उच्चस्तरीय इलाज के लिए गायब है. हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी यासीन से पूछताछ के लिए तलाश में जुट गये हैं. यासीन से पुलिस को घटना में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.
इलाज के दौरान अस्पताल में पहुंचे यासीन ने क्रिकेट खेलने के दौरान लुटेरों की पिस्तौल से गोली लगने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था, जहां डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया कि उसके हाथ में गोली के जख्म नहीं, बल्कि मामूली चोट है.