उचकागांव़ : फुलवरिया प्रखंड के सेलार खुर्द गांव में बन रहे नाले में घटिया सामग्री उपयोग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फू ट पड़ा. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों का कहना था कि नाले के निर्माण में ईंट की जगह पर झावा ईंट का उपयोग किया जा […]
उचकागांव़ : फुलवरिया प्रखंड के सेलार खुर्द गांव में बन रहे नाले में घटिया सामग्री उपयोग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फू ट पड़ा. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और कार्य पर रोक लगा दी.
ग्रामीणों का कहना था कि नाले के निर्माण में ईंट की जगह पर झावा ईंट का उपयोग किया जा रहा था. साथ ही घटिया सामग्री का भी उपयोग हो रहा था. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत मद से बन रहे इस नाले की उम्र काफी कम होगी.
यह पूरी तरह सरकारी राशि का दुरुपयोग और बंदरबाट है. विरोध के बाद नाले के निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया गया है. विरोध कर रहे ग्रामीणों में चंदा देवी, महंग साह, बिरबल साह, विंदा देवी, भुआल साह, शैलेंद्र गुप्ता आदि थे.