19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक क्रिकेट के लिए माहौल अनुकूल नहीं: ठाकुर

भारत-पाक क्रिकेट के लिए माहौल अनुकूल नहीं: ठाकुरनयी दिल्ली. बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के लिए अभी माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन से पहले अच्छा माहौल तैयार करने के महत्व पर जोर दिया. ठाकुर ने यहां सांसदों और सेलीब्रिटीज […]

भारत-पाक क्रिकेट के लिए माहौल अनुकूल नहीं: ठाकुरनयी दिल्ली. बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के लिए अभी माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन से पहले अच्छा माहौल तैयार करने के महत्व पर जोर दिया. ठाकुर ने यहां सांसदों और सेलीब्रिटीज के बीच क्रिकेट मैच के इतर कहा, ‘अभी माहौल दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल नहीं है. पाकिस्तान सरकार को पहले भारत सरकार से बात करनी चाहिए. इससे अनुकूल माहौल तैयार करने में काफी मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘और इसके बाद आपको दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत के लिए इतने अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज पर चर्चा के लिए भारत आये थे, लेकिन सोमवार को मुंबई में बीसीसीआइ के मुख्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच प्रस्तावित इस बैठक को रद्द कर दिया गया. सांसदों और सेलीब्रिटीज के बीच हुए इस मैच में नाबाद शतक जड़नेवाले ठाकुर ने उन्हें खेलने का मौका देने के लिए आयोजकों का भी आभार जताया. इस मैच से होनेवाली सारी कमाई नेपाल के भूकंप पीड़ितों और भारत में गरमी से मरनेवालों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें