कटेया : कटेया थाने के भगवानपुर गांव में महिला को ससुराल वालों ने जला कर मार डाला. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर पहुंच गये.
इस बीच मायके वालों ने कटेया पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने महिला के अधजले शव को चीता से बरामद कर लिया. मृतक महिला सीवान जिले के रघुनाथपुर की रहनेवाली ममता देवी बतायी गयी है. महिला की शादी हाल ही में कटेया थाने के भगवानपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया.
शुक्रवार को महिला की जला कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. मृतका के मायके वालों को घर से बुला लिया गया है. पुलिस ने आराोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.