ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
महम्मदपुर : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. करसघाट गांव की आशा देवी थावे मां के दर्शन करने के लिए गुरुवार को अपने परिजन के साथ बाइक से जा रही थी. अचानक भोजपुरवा एनएच 28 पर एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौप दिया. मृतका धुरेंद्र सिंह की पत्नी थी.