27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में डायरिया से महिला की मौत, दर्जनों बीमार

बरौली : बरौली प्रखंड के रामपुर यादव टोले में बासी भोजन खाने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बच्चे सहित दो दर्जन लोग बीमार हैं. इन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा मेडिकल टीम के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. […]

बरौली : बरौली प्रखंड के रामपुर यादव टोले में बासी भोजन खाने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बच्चे सहित दो दर्जन लोग बीमार हैं. इन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा मेडिकल टीम के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. मृतक महिला शिव शंकर यादव की 32 वर्षीया पत्नी नीतू देवी बतायी गयी है. बुधवार को शिव शंकर यादव के परिवार ने बासी भोजन को खा लिया.

इससे महिला और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. परिजन महिला और बच्चों को इलाज के लिए बरौली पीएचसी में ले गये, लेकिन रास्ते में ही नीतू देवी की मौत हो गयी, जबकि बच्चों का इलाज बरौली, सिधवलिया पीएचसी और सदर अस्पताल में चल रहा है. सिविल सर्जन ने सिधवलिया और बरौली पीएचसी चिकित्सा प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को गांव में भेजा है. साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

पीड़ित बच्चों की हालत गंभीर डायरिया से पीड़ित बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. पीड़ित बच्चों में मंटू कुमार (16), रीता देवी (28), अंजलि कुमारी (7), रितेश कुमार (5), शारदा कुमारी (7), कैटरिना कुमारी (14), तेतरिया देवी, गोल्डी कुमारी (5), कविता कुमारी (12), धर्मेंद्र चौधरी (25), राहुल कुमार आदि शामिल हैं. पीड़ितों की स्थिति सामान्य : सीएस -फोटो न. 7 डायरिया से मौत की सूचना मिलने पर रामपुर के यादव टोला में पहुंचे सिविल सर्जन ने कहा कि पीड़ितों की स्थित सामान्य है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. गांव में दवा और इलाज की पूरी व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी. साथ ही साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें