28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चरण में कांग्रेस के स्टार प्रचारक झोंकेंगे ताकत

तीन चरण में कांग्रेस के स्टार प्रचारक झोंकेंगे ताकत संवाददाता,पटना अंतिम तीन चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रही है़ इसके लिए स्टार प्रचारक उतार कर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है़ गुजरात से आयी आठ सदस्यीय कांग्रेस टीम विभिन्न इलाके में जाकर […]

तीन चरण में कांग्रेस के स्टार प्रचारक झोंकेंगे ताकत संवाददाता,पटना अंतिम तीन चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रही है़ इसके लिए स्टार प्रचारक उतार कर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है़ गुजरात से आयी आठ सदस्यीय कांग्रेस टीम विभिन्न इलाके में जाकर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रही है़ टीम द्वारा बक्सर सहित आसपास के इलाके में भ्रमण किया जा रहा है़ अंतिम तीन चरण के चुनाव में कांग्रेस कुल 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है़ इसमें तीसरे चरण में सात, चौथे चरण में आठ व पांचवें चरण में 12 सीटें शामिल है़ं पहले दो चरणों में होनेवाले चुनाव में कांग्रेस अपनी स्थिति बेहतर मान रही है़ प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का तीन कार्यक्रम होगा़ तीन दिन में उनकी कुल नौ चुनावी सभाएं होंगी़ राहुल गांधी का 26 अक्तूबर को वाल्मीकिनगर, गोविंदगंज व रीगा में चुनावी सभा होना है़ इसके बाद 29 अक्तूबर को बेनीपट्टी, प्राणपुर व अररिया में प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे़ दो नवंबर को राहुल गांधी का किशनगंज, अमौर व कोढ़ा में कार्यक्रम होगा़ सीमांचल इलाका में कांग्रेस के तीन सीटिंग विधायक है़ं इस वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सीमांचल इलाका पर विशेष ध्यान है़ मुसलिम बहुल इलाका होने के कारण कांग्रेस खास ध्यान दे रही है़ पार्टी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारी व प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की तैनाती कर रही है़ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएनपीसिंह गोविंदगंज, वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बेतिया व रीगा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में भ्रमण करेंगे़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिहार प्रभारी परेश धनानी का कार्यक्रम होता रहा है़ पूर्व सांसद संजय निरूपम की भी चुनावी सभा होगी़ फिल्म अभिनेता राजब्बर व अभिनेत्री नगमा का लगातार कार्यक्रम होगा़ प्रदेश के नेता मीरा कुमार व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी का बक्सर सहित आसपास के इलाके में चुनावी सभा होना है़ कांग्रेस नेता अपने प्रत्याशी के अलावा महागंठबंधन के दूसरे दलों के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें