28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात चौपाल : विकास के लिए वोट देने का लिया संकल्प

प्रभात चौपाल : विकास के लिए वोट देने का लिया संकल्प चुनाव की चिंता में छात्र मंडली भी है. प्रत्याशियों के जनसंपर्क को देख छात्र स्थानीय मुद्दों को लेकर मुखर हैं. अपने परिवेश के वोटों की जिम्मेवारी लेते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए वोट देने का संकल्प ले रहे हैं. ‘प्रभात खबर’ के चौपाल कार्यक्रम […]

प्रभात चौपाल : विकास के लिए वोट देने का लिया संकल्प चुनाव की चिंता में छात्र मंडली भी है. प्रत्याशियों के जनसंपर्क को देख छात्र स्थानीय मुद्दों को लेकर मुखर हैं. अपने परिवेश के वोटों की जिम्मेवारी लेते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए वोट देने का संकल्प ले रहे हैं. ‘प्रभात खबर’ के चौपाल कार्यक्रम में युवा छात्रों ने अपनी समस्याओं को खुल कर सामने रखा. उन्होंने शिक्षा से संबंधित समस्याओं को गिनाया, प्रस्तुत है यह रिपोर्ट. हेडिंग – जो करेगा काम, वोट उसी के नामफोटो न. 25संवाददाता, बैकुंठपुर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा एक बड़ी समस्या है. डिग्री कॉलेज के अभाव में छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है. कोचिंग की पढ़ाई के भरोसे डिग्री लेेने की जद्दोजहद रहती है. असुविधा के कारण नियमित क्लास नसीब नहीं हो पाता है. छात्राओं को घर से निकलने में भय बना रहता है. सुरक्षा की गारंटी नहीं रहती. चौपाल में खास कर छात्राओं ने इसे प्रमुख मुद्दा बना कर वोट देने का संकल्प लिया. डिग्री कॉलेज के साथ-साथ टेक्नीकल कोर्स करने वास्ते शैक्षणिक संस्थान का अभाव प्रतीत होता है. इसके कारण युवाओं की प्रतिभा कुंठित होकर रह जाती है. रोजगार का रास्ता दिखाई नहीं पड़ता. केवल वोट के लिए दर्शन देनेवाले नेताओं पर युवा वर्ग में नाराजगी है. चौपाल कार्यक्रम में युवा वोटर्स ने बिजली, चिकित्सा, पेयजल, सड़क तथा खाद्य आपूर्ति में आवश्यक सुधार विकास का मुद्दा बता कर सहयोग करनेवाले के पक्ष में मतदान करने की बात कही है. क्या हैं मुख्य समस्याएं-छात्रों के अनुपात में इंटर में नामांकन की व्यवस्था -डिग्री की पढ़ाई के लिए कॉलेजों में व्यवस्था हो-हाइस्कूलों में नियमित वर्ग संचालन का हो प्रबंधन -बिजली की कटौती शाम-सुबह बंद हो-शिक्षा का बाजारीकरण पर नियंत्रण हो-सरकारी अनुदान का वितरण मुनासिब ढंग से हो-विषय के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई अनिवार्य हो-टेक्निकल पढ़ाई के लिए शैक्षणिक व्यवस्था होक्या कहते हैं युवा मतदातासमस्याओं के समाधान को लेकर जो कारगर होगा उसी जनप्रतिनिधि से विकास की कल्पना की जा रही है. हम वैसे प्रत्याशी को समर्थन देंगे, जो हमारी सुनेगा.फोटो नं-26 – नीतू कुमारी, छात्राहमारा विधायक ऐसा हो, जो बिजली, शुद्ध पेयजल तथा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज जैसी बेसिक सुविधाओं पर ध्यान दे.फोटो नं-27- आरती कुमारी, छात्राअपने विधायक का चुनाव करते वक्त एक बार सोचना जरूरी है कि अगले पांच वर्ष किसी प्रकार का अफसोस न रहे.फोटो नं-28- श्वेता कुमारी, छात्रा शिक्षा व्यवस्था इस कदर बेहतर बनाएं, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को अच्छी व उच्चतम पढ़ाई की समस्या दूर हो. बेहतर शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े.फोटो नं-29- प्रकाश कुमार सिंह, छात्र क्षेत्र के प्रति निष्ठावान रह कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनानेवाले उम्मीदवार को इस चुनाव में मौका दिया जायेगा, ताकि भ्रष्टाचार नियंत्रित कर व्यवस्था ठीक की जा सके.फोटो नं-30- बृजकिशोर कुमार, छात्रहमारा विधायक ऐसा हो जो सड़क, बिजली, शिक्षा व रोजी-रोटी की समस्याओं के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाये. वोट के लिए वादा नहीं पांच साल विकास का काम करके दिखाये. फोटो नं-31- सुमन कुमारी, छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें