19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे के सिंदूर से मिलता अखंड फल

थावे के सिंदूर से मिलता अखंड फल कारोबार से जुड़े हैं दो सौ परिवार मां के चरणों में सिंदूर चढ़ाने के बाद सुहागिन भरती हैं अपनी मांग फोटो नं-4थावे. आस्था व श्रद्धा का केंद्र थावे की और भी कई खुबियां हैं. यहां के सिंदूर का बड़ा महत्व है. सिंदूर को मां के चरणों में चढ़ाने […]

थावे के सिंदूर से मिलता अखंड फल कारोबार से जुड़े हैं दो सौ परिवार मां के चरणों में सिंदूर चढ़ाने के बाद सुहागिन भरती हैं अपनी मांग फोटो नं-4थावे. आस्था व श्रद्धा का केंद्र थावे की और भी कई खुबियां हैं. यहां के सिंदूर का बड़ा महत्व है. सिंदूर को मां के चरणों में चढ़ाने के बाद सुहागिन अपनी मांग में भरती हैं. ऐसी मान्यता है कि मां के चरणों में अर्पित सिंदूर से मांग भरने से दांपत्य जीवन हमेशा सुखी रहता है. यानी अखंड सौभाग्य का फल मिलता है. सामान्य दिनों के अलावा प्रतिवर्ष नवरात्र में ही 15 से 20 लाख श्रद्धालु देवी का दर्शन-पूजन करने आते हैं. खासतौर से महिलाएं मां के चढ़ावे में चुनरी, माला, फूल व प्रसाद के साथ सिंदूर लेना नहीं भूलतीं. यहां से जाने के बाद प्राद स्वरूप सिंदूर को वर्ष भर उपयोग करती हैं.कारोबार से जुड़े हैं दो सौ परिवार थावे में सिंदूर के कारोबार से लगभग दो सौ परिवार जुड़े हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों में खास जाति की तादात अधिक है. वे पूरी सफाई और श्रद्धा से सिंदूर तैयार करते हैं. उनका मानना है कि इस कारोबार से जुड़ने में मां थावे की प्रेरणा ही काम आती है. मंदिर से लेकर रहसु मंदिर तक सड़क के दोनों किनारे सिंदूर की दुकानें सजती हैं. मेले की अधिकतर दुकानों में सिंदूर कारोबारी सुरेश कुमार और रामअवध ने बताया कि नवरात्र में सिंदूर का कारोबार प्रतिदिन दो लाख रुपये तक पहुंच जाता है. सामान्य दिनों में प्रति दिन 20-25 हजार रुपये की सिंदूर बिक रहा है.कई तरह के सिंदूर जक्शन सिंदूर काफी वजनी होता है. इसमें पारा मिलाया जाता है. महंगा होने की वजह से इसका उपयोग सामान्य घरों की महिलाएं नहीं कर पाती हैं. दूसरा गज्जी सिंदूर हल्का और चमकीला होता है. तीसरी वेरायटी अरारोट सिंदूर की है. यह सामान्य क्वालिटी का सस्ता, पीला और चमकीला होने की वजह से आकर्षक भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें