मीरगंज में शातिर गिरफ्तार
मीरगंज : थाना क्षेत्र के बड़कागांव बाजार में एक शातिर चोर को लोगों ने चोरी के रिक्शे तथा साइकिल समेत रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर कोयलादेवा का सुबास गोसाई है. बताया गया कि सुबास ने बड़कागांव में एक रिक्शा चुरा कर उस पर चोरी की साइकल रख भागने लगा. संदेह होने पर लोगो ने पीछा किया तथा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद चोर को जेल भेज दिया गया है.