भाजपा ही नहीं, राजद-जदयू पर भी ताबड़तोड़ हमला बोल रहें वाम दल येचुरी, करात, अंजान, रेड्डी और दीपंकर भट्टाचार्य तक लालू,नीतीश, सोनिया और राहुल को सामंती करार दे चुके हैं राजद-जदयू या कांग्रेस के नेता नहीं कर रहें वाम ब्लॉक के नेताओं पर पलटवारवाम ब्लॉक के नेता भाजपा की तरह लालू राज को ‘जंगल-राज’ कहने से बच रहें संवाददाता, पटना सदन में सेक्यूलरिज्म के नाम पर राजद, जदयू और कांग्रेस का वाम दल खुला समर्थन तो करते हैं, किंतु चुनाव में वह इन दलों पर हमला बोलने में कोई चूक नहीं कर रहा. भाकपा, माकपा, भाकपा-माले, फारबर्ड ब्लॉक, आरएसपी और एसयूसीआई के प्रादेशिक और राष्ट्रीय नेता बिहार चुनाव में हर दिन एक दर्जन चुनावी सभाएं कर रहें हैं. वे अपनी सभाओं में सांप्रदायिकता के नाम पर भाजपा के खिलाफ तो हमला बोल ही रहें हैं, राजद, कांग्रेस और जदयू पर भी बिहार की बदहाली का ठीकरा फोड़ रहे हैं. चुनाव के पहले महागंठबंधन में वाम दलों को भी शामिल करने की बात चली थी. राजग सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस मोरचे पर बिहार के वाम दलों के नेताओं से कई राउंड बात भी की थी, किंतु मामला ठंडे बस्ते में चला गया. बिहार में पहली बार वाम दल एक हो कर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरने के पूर्व सपा व कांग्रेस के साथ भी वाम गंठबंधन बनाने की बात हुई थी, किंतु यह पहल भी निरर्थक रही. यानी महागंठबंधन से रास्ते अलग होने के वाद वाम ब्लाॅक ने राजद, जदयू और कांग्रेस के खिलाफ लगातार हमला बोल रखा है. बिहार चुनाव में माकपा नेता सीताराम येचुरी, वृंदा करात, प्रकाश करात, सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान, सुधाकर रेड्डी, भाकपा-माले के नेता दीपंकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य और कविता कृष्णन तक लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और सोनिया-राहुल को किसान विरोधी और सामंती कह चुके हैं. हां, वाम ब्लॉक के नेता अपने चुनावी अभियान में भाजपा की तरह लालू राज को ‘जंगल-राज’ कहने से बचते जरुर रहे हैं, किंतु वे बिहार को पीछे ढ़केलने के आरोप से लालू-नीतीश को बरी नहीं कर रहें. संयोग से वाम ब्लॉक के नेताओं पर राजद-जदयू या कांग्रेस के नेता पलट वार नहीं कर रहें. राजद-जदयू या कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर एनडीए के ही नेता हैं.
BREAKING NEWS
भाजपा ही नहीं, राजद-जदयू पर भी ताबड़तोड़ हमला बोल रहें वाम दल
भाजपा ही नहीं, राजद-जदयू पर भी ताबड़तोड़ हमला बोल रहें वाम दल येचुरी, करात, अंजान, रेड्डी और दीपंकर भट्टाचार्य तक लालू,नीतीश, सोनिया और राहुल को सामंती करार दे चुके हैं राजद-जदयू या कांग्रेस के नेता नहीं कर रहें वाम ब्लॉक के नेताओं पर पलटवारवाम ब्लॉक के नेता भाजपा की तरह लालू राज को ‘जंगल-राज’ कहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement