28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कर्मी दो बूथों पर पर डालेंगे अपना वोट

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव में लगाये गये चुनाव कर्मी जिले के दो मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे. ऐसे तो अब तक के चुनावों में चुनाव कर्मी खुद मतदान करने से वंचित रह जाते थे. इस बार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव करानेवाले कर्मियों को भी अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए पर्याप्त अवसर […]

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव में लगाये गये चुनाव कर्मी जिले के दो मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे. ऐसे तो अब तक के चुनावों में चुनाव कर्मी खुद मतदान करने से वंचित रह जाते थे. इस बार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव करानेवाले कर्मियों को भी अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया है,

ताकि सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले कर्मी भी अपना स्वयं का मतदान कर अपनी पसंद का विधायक चुन सकें. इसके लिए जिला स्तर पर पोस्टल बैलेट कोषांग की स्थापना की गयी है. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी मनीषकांत झा को नामित किया गया है.

वहीं, कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में उपविकास आयुक्त जीउत सिंह को नामित किया गया है. इनके द्वारा चुनाव कार्य में लगाये गये सभी कर्मियों को मतदान कराने की तैयारी पोस्टल बैलेट कोषांग से की जा रही है, ताकि मतदान कर्मी भी खुद मतदान कर सकें. इसके लिए नोडल पदाधिकारी की देखरेख में राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष राम, प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी संतोष कुमार एवं अनिल कुमार सिंह तैयारी में जुटे हुए हैं.

20 अक्तूबर से शुरू होगा मतदान चुनाव कर्मियों के लिए बनाये गये प्रशिक्षण स्थल को मतदान केंद्र बनाया गया है. गोपालगंज अनुमंडल के लिए मौलाना मजहरूल हक उर्दू मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तूरकाहां एवं हथुआ अनुमंडल के चुनाव कर्मियों के लिए डाॅ राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हथुआ को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है,

जहां पर चुनाव कर्मी अपना मतदान करेंगे. दोनों प्रशिक्षण स्थलों को मतदान केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कर्मी 20 अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच अपना मतदान करेंगे. मतदान के लिए बनेंगे छह टेबुल चुनाव कर्मियों के मतदान के लिए एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तूरकाहां एवं डाॅ राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथुआ में छह-छह टेबुल बनाये जायेंगे.

सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक टेबुल बनाये जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि मतदाताआें को वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. रखें पूर्ण जानकारी, जल्द पड़ेगा वोट चुनाव कर्मियों को अपना वोट डालने के लिए पूर्ण जानकारी रखनी होगी, जिसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम, इपिक संख्या, मतदाता क्रमांक, गृह संख्या एवं उम्र की पूर्ण जानकारी रखनी होगी. इससे मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. जल्द ही आपका वोट हो जायेगा.

जानकारी आपके पास नहीं हो, तो बीएलओ से संपर्क कर प्राप्त कर लें. अन्यथा अपने मोबाइल से इएलइ स्पेस देकर इपिक नंबर दर्ज करें तथा उसे 56677 पर एसएमएस करें. आप से जुड़ी सभी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेंगी. फिर आप को मतदान करना काफी आसान हो जायेगा. विधानसभा वार चुनाव कर्मी मतदाता 99 बैकुंठपुर – 915100 बरौली – 994101 गोपालगंज – 1465102 कुचायकोट – 915103 भोरे – 1236104 हथुआ – 1035लगभग – 6600प्रत्येक टेबुल पर तैनात होंगे छह कर्मी चुनाव कर्मियों के मतदान के लिए छह टेबुल बनाये गये हैं.

सभी टेबुल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, चार मतदान कर्मी एक अनुसेवक की तैनाती की जायेगी, ताकि चुनाव ठीक ढंग से कराया जा सके. क्या कहते हैं नोडल पदाधिकारी इस बार विधानसभा चुनाव में कर्मियों का भी मतदान कराया जाना है.

इसको लेकर पोस्टल बैलेट कोषांग के द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में है, ताकि मतदान कर्मियों का चुनाव सही तरीके से संपन्न कराया जा सके. मनीष कांत झा जिला कोषागार पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें