दियारे में डेरा डाले हैं बाघ प्रेमी, दहशतपैर के निशान खोजने में जुटी वन कर्मियों की टीमसंवाददाता, पिपरासीप्रखंड के सेमरा लबेदहा पंचायत के दियारा क्षेत्र में बाघ प्रेमी युगल की चहलकदमी है. बुधवार की रात में बाघ प्रेमी युगल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों की टीम दियारा के इलाके में पहुंची. डीएफओ के निर्देश पर रेंजर आनंद कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने दियारा क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. दियारा क्षेत्र में बाघ के पग मार्क की तलाश की गयी. फिलहाल कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि शायद बाघ का जोड़ा पानी की तलाश में भटक कर नदी पार कर गये होंगे. फिलहाल वन कर्मी की टीम दियारा में कैंप कर रही है. लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे सतर्क रहें. बाघ की चहलकदमी से दहशत दियारा क्षेत्र में बाघ के जोड़े की चहलकदमी से स्थानीय पंचायत के साथ दियारा क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. वर्तमान समय में किसान दियारा क्षेत्र के खेत से अपनी धान की फसल को काटने मे लगे हुए थे कि बाघ कि खबर से लोग दियारा क्षेत्र में जाने से कतरा रहे है. पंचायत के मुखिया छेदीलाल प्रसाद ने बताया कि धान की फसल पक कर तैयार है. लेकिन बाघ के आने की खबर से लोग धान की कटनी करने के लिए नहीं जा रहे है. किसान लाठी- डंडा व पटाखा लेकर खेत मे जा रहे है. रात्रि में लोग घर के बाहर अलाव जला कर रत जगा कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
दियारे में डेरा डाले हैं बाघ प्रेमी, दहशत
दियारे में डेरा डाले हैं बाघ प्रेमी, दहशतपैर के निशान खोजने में जुटी वन कर्मियों की टीमसंवाददाता, पिपरासीप्रखंड के सेमरा लबेदहा पंचायत के दियारा क्षेत्र में बाघ प्रेमी युगल की चहलकदमी है. बुधवार की रात में बाघ प्रेमी युगल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों की टीम दियारा के इलाके में पहुंची. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement