खिलाड़ियों ने किया मतदाताओं को जागरूक
बैकुंठपुर : बैकुंठपुर प्रखंड के खिलाड़ियों ने खैराआजम व रेवतीथ पंचायत के बनकट्टीदक्षिण, उत्तर, खैरा, मलिकाना सहित अन्य गांवों में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार किया. खिलाड़ियों द्वारा जिला स्वीप कोषाग द्वारा आयोजित फुटबाल मैच के विजेता शिल्ड लिये गांव में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया.
बीडीओ नीभा कुमारी ने मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया. दलित बस्ती में वोटिंग की दी गयी ट्रेनिंग बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर, जगदीशपुर व बंधौलीबनौरा आदि गांवों के अनुसूचित जाति के टोला में ग्रामीणों को इवीएम से वोटिंग की ट्रेनिंग दी गयी. वोटर्स को इवीएम से वोट देने का अभ्यास भी कराया गया. सेक्टर पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह,आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी, रश्मि कुमारी, विकास मित्र मौजूद थे.