19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहर ने पीसीबी को बातचीत के लिए बुलाया

मनोहर ने पीसीबी को बातचीत के लिए बुलायाकराची. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने प्रस्तावित भारत-पाक सीरीज पर बातचीत के लिए उन्हें बुलाया है. इस सीरीज का भविष्य दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव के कारण अधर में लटका है. मनोहर ने दुबई में आइसीसी […]

मनोहर ने पीसीबी को बातचीत के लिए बुलायाकराची. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने प्रस्तावित भारत-पाक सीरीज पर बातचीत के लिए उन्हें बुलाया है. इस सीरीज का भविष्य दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव के कारण अधर में लटका है. मनोहर ने दुबई में आइसीसी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन खान ने उनसे फोन पर बात की. खान ने लाहौर में कहा, ‘चूंकि वह आइसीसी बैठक में नहीं आये थे, तो मैंने उन्हें फोन किया. उन्होंने मुझे बीसीसीआइ की कार्यसमिति की बैठक के बाद भारत दौरे पर आने के लिए कहा. मुझे उम्मीद है कि आखिरी जवाब आठ या 10 दिन में मिल जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बीसीसीआइ अधिकारियों को बातचीत के दौरान बता दिया है कि वे दौरे के बारे में अगले 10 या 12 दिन में सूचित कर दें.’ उन्होंने कहा, ‘बोर्ड के नये अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आश्वासन दिया है कि वह भारत-पाक सीरीज कराना चाहते हैं. हमने दोनों बोर्ड के बीच संबंध और बेहतर बनाने की जरुरत पर जोर दिया.’ उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों देशों के बीच क्रिकेट को मंजूरी दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें