पटना : माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली विश्व की पहली महिला संतोष यादव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं बिहार की बहु हूं. चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टेट आइकॉन (एंबेस्डर) घोषित करने के बाद निर्वाचन विभाग में संतोष ने कहा कि वह बिहार की गौरवशाली परंपरा को पढ़ चुकी हूं.
पूरा भारत वर्ष ही नहीं पुरी दुनिया बिहार का ऋणी है़ पद्यमश्री यादव ने कहा कि वे राज्य के लोगों से अपील करती हूं कि वे भेदभाव, जाति और धर्म से उपर उठ कर मतदान करें.
मजबूत लोकतंत्र की मिसाल कायम करने का परिचय दें. सभी लोगों के बीच जाकर मतदान के लिए अपील करूंगी. मतदान को संवैधानिक सम्म्मान बताते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि हमें इसका आदर करना चाहिए. पहले चरण के मतदान के लिए मुंगेर और भागलपुर में लोगों को मतदान के लिए अपील का असर बताते हुए कहा कि जहां भी गये लोगों ने उनसे कहा कि हम जरूर मतदान करेंगे.
पत्रकार सम्मेलन के बाद श्रीमती यादव की माउंट एवरेस्ट पर तीन-तीन बार चढ़ने, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका ओर उनके माता और पिता के साथ उनकी गांव की तस्वीर को दिखाया गया.
मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुश्चित करने के लिए श्रीमती यादव के साथ गया निवासी और प्रशिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन को भी चुनाव आयोग ने स्टेट आइकॉन बनाया है़ सुमन ने कहा कि वे अपनी म्यूजिक से लोगों को मतदान के लिए अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है़ इसमें हमें उपयोग करना चाहिए.
श्री सुमन लीला भंसाली की फिल्म मेरी कॉम में संगीत निर्देशक के रूप में और राम लीला फिल्म में सहायक संगीत निर्देशक के रूप में काम किया है़ इस दौरान गिटार सर्किल के इला रावत ने अपनी संगीत के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन, ओएसडी संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा और अवर निर्वाचन पदाधाकरी प्रशांत शेखर मौजूद थे.