पटना : बिहार विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण की ओर है़ अब अंतिम चरण में नोमिनेशन के लिए सिर्फ छह दिन बचे हैं, पर अब तक लोजपा पांच सीट के लिए और भाजपा चार सीटों के लिए जीताउ प्रत्याशी की खोज पूरी नहीं कर सकी है़ जिन सीटों के लिए लोजपा को प्रत्याशी की घोषणा करना है
उसमें हायाघाट, आलमनगर, गौड़ाबौड़ाम, अररिया और बाबुबरही की सीट और जिन चार सीटों के लिए भाजपा ने प्रत्याशी कास निर्णय नहीं लिया है उसमें बलरामपुर, सुपौल, बेलसंड और बड़हििरया की सीट शामिल है़ लोजपा नेताओं का कहना है कि यह सब तय पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान करते हैं.
इस संबंध में कोई कुछ नहीं की सकता है़ पटना से कुछ तय नहीं होता है़ जहां तक जिताउ प्रत्याशी की बात है तो अब इतना कम समय में कौन चुनाव की तैयारी कर लेगा ?
इतना कम समय में चुनाव जितने की तैयारी कोई थैली शाह हथ्कर सकता है़ अन्यथा कम पूंजी वालों के लिए सीट मिलने के बावजूद यह आसान नहीं होगा़ पांच सीटों पर प्रत्याशी के चयन के बारे में हो रही देरी के बारे में प्रदेश नेता सिर्फ इतना बताते हैं कि जिताउ सम्मीदवार की तलाश है़ जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी़ पार्टी प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा कि इन पांच सीटों के लिए जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा़ पार्टी जिताउ प्रत्याशी की मैदान में उतारेगी जो विरोधियों को परास्त कर सके़ इसी में थोड़ी देरी हुई है़ यही हाल एनडीए गंठबंधन के बड़े भाई भाजपा के साथ है़ भाजपा ने भी अब तक चार सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर सकी है़ सीट के दावेदारों की लंबी फौज है़ दावेदार रोज पार्टी दफ्तर से लेकर नेताओं के आवास तक चक्कर लगा रहे हैं, पर पार्टी पर इसका असर नहीं दिख रहा है़