थाने की चहारदीवारी निर्माण रुका .. कैसर-ए-हिंद के नाम से है डाकघर की है जमीन प्रभात फॉलोअपसंवाददाता ,भोरे पैमाइश के बाद भोरे थाने की चहारदीवारी निर्माण रोक दिया गया. इस मामले की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. डाकघर ने भी अपने विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. जिस जमीन पर थाने का भवन बना है, वह खतियान में कैसर-ए-हिंद के नाम से है. भोरे अंचल कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि खाता नं. 355, खेसरा नं 2637, 2638, 2639, 2640, 2641 में कुल रकबा 138 डिसमिल जमीन केसर-ए-हिंद के नाम पर है. इसमें 81 डिसमिल जमीन पर भोरे थाना है और 2 डिसमिल जमीन पर डाकघर बना हुआ है. बता दें कि भारत सरकार की जमीन पर भारत सरकार का ही कार्यालय खुल सकता है. लेकिन, भोरे में सिर्फ केंद्र सरकार का डाकघर ही है. ऐसे में कैसर-ए-हिंद की जमीन पर थाने का निर्माण कैसे हुआ, यह अपने आप में एक सवाल है. इधर, डाकघर के आपत्ति जताने के बाद पैमाइश शुरू की गयी, लेकिन इसके बाद भी पूरे मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. फिलहाल यह मामला विभाग के आला अधिकारियों के पास है.
BREAKING NEWS
थाने की चहारदीवारी नर्मिाण रुका
थाने की चहारदीवारी निर्माण रुका .. कैसर-ए-हिंद के नाम से है डाकघर की है जमीन प्रभात फॉलोअपसंवाददाता ,भोरे पैमाइश के बाद भोरे थाने की चहारदीवारी निर्माण रोक दिया गया. इस मामले की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. डाकघर ने भी अपने विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement