19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर चीनी मिल में होगी तालाबंदी

प्रतापपुर चीनी मिल में होगी तालाबंदी मीरगंज. यदि सब कुछ प्रतापपुर चीनी मिल के प्रबंधन के अनुसार हुआ, तो मिल में तालाबंदी हो जायेगी. प्रबंधन इसकी जानकारी प्रशासन को दे चुका है. मिल में फिलहाल न तो कोई अधिकारी बचा है और न ही कर्मचारी. यह मिल अब इतिहास के पन्नों नें सिमटनेवाली है. कुसौंधी […]

प्रतापपुर चीनी मिल में होगी तालाबंदी मीरगंज. यदि सब कुछ प्रतापपुर चीनी मिल के प्रबंधन के अनुसार हुआ, तो मिल में तालाबंदी हो जायेगी. प्रबंधन इसकी जानकारी प्रशासन को दे चुका है. मिल में फिलहाल न तो कोई अधिकारी बचा है और न ही कर्मचारी. यह मिल अब इतिहास के पन्नों नें सिमटनेवाली है. कुसौंधी ईख क्रय विक्रम संघ के सचिव विनय शाही ने बताया कि इस चीनी मिल से गोपालगंज जिले के 92 गांव शामिल हैं, जहां से सैकड़ों किसानों के गन्ने की आपूर्ति इस मिल की होती रही है और क्षेत्र के बहुत सारे किसानों के गन्ने का दाम भी बकाया है. यूनियन के कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि किसानों काे भुगतान अब बैंकों के माध्यम से हो रहा है. ऐसे में कुसौंधी ग्रामीण बैंक से जुड़े किसानों का गन्ना मूल्य उनके खाते में आ गया है, पर भारतीय स्टेट बैंक कोयलादेवा से जुड़े किसानों के खाते में मिल के द्वारा भेजी गयी रकम उपलब्ध न होने से किसानों में खलबली मची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें