संवाददाता : गोपालगंज गंडक नदी के कटाव से गांवों में मची तबाही को रोकने के लिए यूपी के अहिरौली दान से सदर प्रखंड के विशुनपुर गाइड बांध तक नया तटबंध बनाने का सपना उम्मीदों में उलझ कर दम तोड़ रहा है.
इस तटबंध के निर्माण के लिए दियारा संघर्ष समिति ने आंदोलन शुरू किया था. दियो के सिपाया तटबंध से शुरू हुआ आमरण अनशन दिल्ली के रामलीला मैदान तक पहुंचा.
जल संसाधन विभाग ने 12 करोड़ से अधिक राशि होने के कारण गंगा आयोग से मंजूरी के लिए डीपीआर बना कर भेज दी. गंगा आयोग दो बार त्रुटी बता कर डीपीआर लौटा चुका है. गंगा आयोग और जल संसाधन विभाग के पेच में उलझ कर नया तटबंध बनाने का सपना तार-तार हो रहा है.