19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में नहीं मिली डीजल सब्सिडी

गोपालगंज : किसानों को डीजल सब्सिडी उपलब्ध कराने में विभाग की मनमानी जारी है. डीजल अनुदान का लाभ अभी तक मात्र 53 फीसदी किसानों को मिल पाया है. सबसे बदतर स्थिति बैकुंठपुर प्रखंड की है. बीडीओ द्वारा 17.10 लाख की राशि का उठाव कर एक भी किसान को नहीं दी गयी. फसल को बचाने और […]

गोपालगंज : किसानों को डीजल सब्सिडी उपलब्ध कराने में विभाग की मनमानी जारी है. डीजल अनुदान का लाभ अभी तक मात्र 53 फीसदी किसानों को मिल पाया है.

सबसे बदतर स्थिति बैकुंठपुर प्रखंड की है. बीडीओ द्वारा 17.10 लाख की राशि का उठाव कर एक भी किसान को नहीं दी गयी. फसल को बचाने और सिंचाई करने के लिए जुलाई में ही डीजल सब्सिडी के लिए 2.43 करोड़ का आवंटन आ गया. किसानों ने आवेदन भी दिये.

आवेदन के एवज में कृषि विभाग ने किसानों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की. प्रखंडों द्वारा राशि का उठाव भी कर लिया गया, लेकिन वितरण कछुआ गति से हो रहा है. मांझा और गोपालगंज प्रखंड द्वारा डीजल सब्सिडी की राशि वितरित कर दी गयी. बैकुंठपुर में श्रीगणेश भी नहीं किया गया है. वहीं, अन्य प्रखंडों में शुरू भी नहीं किया गया है. ऐसे में किसान विभाग पर टकटकी लगाये हैं.

डीजल सब्सिडी एक नजर में
कुल आवंटन 2.43 करोड़
प्राप्त कुल आवेदन 96137
स्वीकृत आवेदन 62983
स्वीकृत कुल भूमि 85633 एकड़
अनुदान राशी की निकासी 2.5 करोड़
अबतक कुल वितरण 10978344 रुपये
बैकुंठपुर प्रखंड में वितरण शून्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें