गोपालगंज : किसानों को डीजल सब्सिडी उपलब्ध कराने में विभाग की मनमानी जारी है. डीजल अनुदान का लाभ अभी तक मात्र 53 फीसदी किसानों को मिल पाया है.
सबसे बदतर स्थिति बैकुंठपुर प्रखंड की है. बीडीओ द्वारा 17.10 लाख की राशि का उठाव कर एक भी किसान को नहीं दी गयी. फसल को बचाने और सिंचाई करने के लिए जुलाई में ही डीजल सब्सिडी के लिए 2.43 करोड़ का आवंटन आ गया. किसानों ने आवेदन भी दिये.
आवेदन के एवज में कृषि विभाग ने किसानों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की. प्रखंडों द्वारा राशि का उठाव भी कर लिया गया, लेकिन वितरण कछुआ गति से हो रहा है. मांझा और गोपालगंज प्रखंड द्वारा डीजल सब्सिडी की राशि वितरित कर दी गयी. बैकुंठपुर में श्रीगणेश भी नहीं किया गया है. वहीं, अन्य प्रखंडों में शुरू भी नहीं किया गया है. ऐसे में किसान विभाग पर टकटकी लगाये हैं.