संवाददाता :गड़खा विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार को फिर एक मवेशी की मौत हो गयी. इस दौरान कई मवेशियों की जान बाल-बाल बच गयी. मामला गड़खा प्रखंड के भुइगांव की है.
जहां उमेश राय, केदार राय सहित कई ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए चंवर ले जा रहे थे, तभी बसंत बाजार के समीप करेंट प्रवाहित टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से उमेश राय के एक मवेशी की मौके पर ही माैत हो गयी. जबकि कई मवेशी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बसंत पेट्रोल पंप के निकट गड़खा-मानपुर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
आक्रोशित मुआवाजे की मांग कर रहे थे. बाद में सीओ अश्वनी चौबे व थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद महतो ने जामस्थल पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. चार घंटे तक यातायात ठप रहने से राहगीरों को भारी परेशानी हुई. सीओ श्री चौबे ने सरकारी प्रक्रिया के तहत मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.