Advertisement
मोतिहारी जेल से रची गयी थी हत्या की साजिश
गोपालगंज : शहर के प्रमुख अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा की हत्या की साजिश मोतिहारी जेल मे रची गयी थी. मोतिहारी जेल में बंद अपराधी ने हत्या करने के लिए सुपारी ले रखी थी. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देकर सभी भाग निकले. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा […]
गोपालगंज : शहर के प्रमुख अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा की हत्या की साजिश मोतिहारी जेल मे रची गयी थी. मोतिहारी जेल में बंद अपराधी ने हत्या करने के लिए सुपारी ले रखी थी. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देकर सभी भाग निकले. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के रहनेवाले गिरफ्तार शक्ति सिंह ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है.
पुलिस के समक्ष उसने अपने इकबालिया बयान में कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी के रहनेवाले मोतिहारी जेल में बंद मंटू सिंह ने बरौली के देवापुर के जयप्रकाश सिंह, मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी के ढोढ़ा मियां को शक्ति सिंह के साथ मोतिहारी में बुला कर अधिवक्ता की हत्या करने का फरमान जारी किया. मोतिहारी से लौटने के दौरान होटल में सभी खाना खाये तथा मौके पर पहुंच कर अरार चौक पर महेंद्रा एजेंसी के सामने उतर गये, जबकि ढोढ़ा मियां और जयप्रकाश सिंह बाइक पर सवार होकर अधिवक्ता की हत्या के लिए गये तथा वारदात को अंजाम देकर लौटे और तीनों एक साथ भूमिगत हो गये.
तीन दिन तक पुलिस ने जब शक्ति सिंह को नहीं खोजा, तो वह घर चला आया. इस बीच पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम अब ढोढ़ा मियां और जयप्रकाश सिंह की तलाश में पटना के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ब्रजेश राय हत्याकांड से था खुन्नस : मोतिहारी जेल में बंद अपराधी मंटू सिंह ने ब्रजेश राय हत्याकांड में मुकदमा लड़ रहे वकील त्रिपुरारि शरण शर्मा को मारने के लिए भेजा था.
11 बजे जेल से आदेश मिला और अपराधियों ने रविवार की शाम 3.30 बजे गोपालगंज पहुंच कर घर में घुस कर अधिवक्ता की हत्या कर दी थी. जाते वक्त अपराधियों ने गोल्डेन सिंह का नाम रख कर केस को पूरी तरह से मोड़ दिया. अब पुलिस शक्ति सिंह के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है.
पहले भी जा चुका है शक्ति सिंह जेल
मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा के रहनेवाले शक्ति सिंह इससे पहले तीन बार जेल जा चुका है. वह मांझा थाना कांड संख्या- 77/2008 तथा 2062/2013 नगर थाना कांड संख्या- 237/15 में जेल भेजा जा चुका है. 29 दिनों तक जेल में रहने के बाद न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था कि फिर वकील हत्याकांड में गिरफ्तार होकर जेल में पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement