Advertisement
शौर्य व जोश का अद्भुत संगम
महावीरी अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने दिखाये खेल व करतब गोपालगंज : पारंपरिक खेल, करतब और शौर्य प्रदर्शन के बीच शहर में लगनेवाला दो दिवसीय महावीरी मेला व अखाड़ा जुलूस शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें अखाड़ा समितियों ने धैर्य का परिचय दिया. पुलिस व प्रशासन भी शहर में मुस्तैद दिखे. शुक्रवार की रात विभिन्न […]
महावीरी अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने दिखाये खेल व करतब
गोपालगंज : पारंपरिक खेल, करतब और शौर्य प्रदर्शन के बीच शहर में लगनेवाला दो दिवसीय महावीरी मेला व अखाड़ा जुलूस शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें अखाड़ा समितियों ने धैर्य का परिचय दिया. पुलिस व प्रशासन भी शहर में मुस्तैद दिखे.
शुक्रवार की रात विभिन्न अखाड़ा से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया. इस दौरान जगह-जगह पर तलवार बाजी एवं लाठी की कलाबाजी युवाओं ने दिखाया. युवाओं के हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शक दांतों तले उंगली दबाते रहे.
दूसरे दिन शनिवार की दोपहर शहर में महावीरी मेला लगा. विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा निकाली गयी जुलूस डागा, बाजा, लाठी, भाला और बजरंगबली की प्रतिमा लिये शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा. इस दौरान अखाड़ा समितियों द्वारा कई तरह के प्रदर्शन भी किये गये. वहीं पारंपरिक कलाओं को देख दर्शक हतप्रभ रहे. शहर में दो दिन तक जय हनुमान और जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा.
करतब देख दंग रह गये लोग
महावीरी जुलूस में अखाड़ा समितियों द्वारा कई प्रकार का प्रदर्शन किया गया. तलवारबाजी और लाठी की कलाबाजी हमारी पुरानी संस्कृति को याद दिला रही थी. कहीं भक्ति का भाव जगाया जा रहा था.
शास्त्रों में वर्णित बजरंग बली की महिमा और बल को अखाड़ा समितियों ने दर्शकों के सामने रू-ब-रू करने का प्रयास किया. अखाड़ा नंबर चार की ओर से युवाओं ने शीशे के टुकड़ों पर कलाबाजी दिखायी. लाठी और तलवार के नोक पर भिन्न -भिन्न प्रकार के खेल युवाओं ने दिखाये.
ऑर्केस्ट्रा पर रही रोक
इस बार के महावीरी अखाड़ा जुलूस और मेले में ऑर्केस्ट्रा और ईलता पर रोक लगाने में प्रशासन सफल रहा. वहीं, लोगों ने भी धैर्य और सभ्यता का परिचय दिया. यह पहली दफा था जब शहर में महावीरी मेले के समय ईलता व ऑर्केस्ट्रा को पूरी तरह नकार दिया.
मुस्तैद थे मजिस्ट्रेट व जवान
महावीरी मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा. शुक्रवार से ही अखाड़ा जुलूस और शनिवार को लगने वाले मेले के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.
सभी अखाड़े के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगाये गये थे. इसके अलावा शहर में पुलिस के वरीय अधिकारियों के गाड़ी गश्त लगाती रही. मेले में असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस विशेष नजर रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement