रेलवे में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए रेलवे की ओर से छात्रवृत्ति दी जायेगी. यही नहीं, अगर किसी रेलकर्मी का बच्च खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन करता है,
तो इसका लाभ मिलेगा. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार अब रेलकर्मियों के बच्चों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रेलवे स्कॉलरशिप देगी. स्कॉलरशिप स्टाफ बेनीफिट फंड से दी जायेगी. एक जून, 2015 को रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक भारतीय रेलवे के सभी जोन के महाप्रबंधक को इससे अवगत करा दिया गया है.
कर्मचारियों के बच्चों को योजना का लाभ 2015-16 से मिलना शुरू हो जायेगा. जिन रेल कर्मचारियों के बच्चे पढ़ाई-खिलायी के क्षेत्र में या खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी.
जो रेलकर्मी बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में अधिक पैसे खर्च नहीं कर पायेंगे और उनका बच्च पढ़ाई- लिखाई या खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वैसे कर्मचारियों के आश्रितों के लिए यह योजना लाभप्रद होगी.