गोपालगंज. शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान बिना जमीन के विद्यालयों में भवन निर्माण की राशि भेजे जाने पर डीएम राहुल कुमार ने सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सूर्य नारायण से जवाब तलब किया है. वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन निर्माण कार्य उचकागांव में अपूर्ण होने को लेकर तकनीकी पर्यवेक्षक एवं कनीय अभियंता से जवाब -तलब किया गया है.उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है की 163 करोड़ की लंबित डीसी विपत्र में आगामी बैठक कर 50 प्रतिशत की राशि का समायोजन करें. वहीं जिन विद्यालयों में जमीन नहीं है. और वहां भवन निर्माण की राशि मुहैया करायी गयी है.
वहां सीओ से समन्वय स्थापित कर भूमि की तलाश करें. भूमि नहीं मिलने की स्थिति में तत्काल राशि लौटाएं. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के अधूरे भवन निर्माण को तत्काल पूरा करें. वहीं शत -प्रतिशत छात्रवृत्ति राशि वितरण को लेकर निर्देश दिया गया.
डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी बीइओ को निर्देश दिया गया की प्रखंड स्तर पर ही समीक्षा बैठक का आयोजन करें और रिपोर्ट से अवगत कराये. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी सुनील कुमार, डीइओ अशोक कुमार, डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह, लेखा योजना संजय कुमार, पीओ अरुण कुमार ठाकुर, बीइओ डॉ नंदनी, मीरा कुमारी सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.