Advertisement
गले मिलकर दी ईद की बधाई
ईदगाह और मसजिदों में अदा की गयी नमाज गोपालगंज : ईद-उल-फितर के जश्न में पूरा दिन शहर व गांव डूबा रहा. सुबह होते ही तमाम ईदगाह और मसजिदों में ईद की नमाज अदा गयी. नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. नमाज अदा करने के बाद शुरू हुआ […]
ईदगाह और मसजिदों में अदा की गयी नमाज
गोपालगंज : ईद-उल-फितर के जश्न में पूरा दिन शहर व गांव डूबा रहा. सुबह होते ही तमाम ईदगाह और मसजिदों में ईद की नमाज अदा गयी. नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. नमाज अदा करने के बाद शुरू हुआ मुबारकबाद का सिलसिला. एक-दूसरे को गले मिल लोगों ने बधाइयां दी. आपस में गले मिल खुशियों का इजहार किया गया.
घर पहुंचने वाले लोगों को ईद के मौके पर सेवइयां खिलायी गयीं. शहर के दरगाह शरीफ में शनिवार की सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. नमाजी कुरता-पायजामा के साथ इतर लगा कर ईदगाह पर पहुंचे थे. मौलाना ने नमाज अदा कराने के बाद ईद की शुभकामना दी. जामे मसजिद पर ईद के मौके पर गजब का उत्साह दिखा.
सोशल मीडिया तक सिमट गयी नेताओं की ईद : इस बार नेताओं की ईद सोशल मीडिया पर छायी रही. ईद के दिन तड़के विभिन्न संगठन से जुड़े नेताओं का सोशल मीडिया पर बधाइयां देने का तांता लग गया.
यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. जागो गोपालगंज मंच के संयोजक ओमप्रकाश सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय समेत कई जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर ईद की खुशियों का इजहार किया.
दोगुनी रेट पर बिका दूध : ईद के दिन दूध की खपत अधिक होती है. इस लिहाज से दूध के प्रमुख विक्रेताओं ने मांग के अनुरूप दूध नहीं मंगा पायी. इसके कारण दोगुने रेट पर दूध की बिक्री हुई.
उचकागांव. पवित्र माह राम जान के समापन के बाद शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच ईद की नमाज अदा की गयी. स्थानीय थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी, पिपराही,उजरा नारायण पुर, बंकी खाल, असन्दा पुर आदि ईदगाहों में नमाज के समय पुलिस प्रशासन की तैनाती थी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं हथुआ विधायक रामसेवक सिंह द्वारा भी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से मिल कर ईद की मुबारक बाद दी गयी है.
बैकुंठपुर : प्रखंड के कतालपुर, मीराटोला, सफियाबाद, धर्मवारी, रेवतिथ, हकाम, दिघवा दुबौल, कृतपुरा, मठिया, दुबौली सहित तमाम मसजिदों में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद इसके अकीदतमंद एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी गयी. लजीज सेवइयों का वितरण हुआ. मीरगंज में ईद का जश्न लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा था. सुबह ईदगाह पर हजारों रोजेदारों की भीड़ नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दे रहे थे. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
ईद के मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने समस्त नगरवासियों क ो बधाइयां दी हैं. बधाई देनेवालों में नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार, आनंद यादव, धनंजय यादव, मिथिलेश तिवारी, पवन कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
सड़कों पर दौड़ता रहा पुलिस का वज्रवाहन
ईद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर दिनभर सड़कों पर पुलिस का वज्रवाहन दौड़ता रहा. एएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी. शहर में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चौक-चौराहों से लेकर तमाम ईदगाह और मसजिदों में मॉनीटरिंग करती रही.
रही कड़ी चौकसी
सिधवलिया : ईद-उल-फितर शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. ईद के मौके पर संवेदनशील इलाके पर प्रशासनिक चौकसी रही. विशुनपुरा और पठान टोला में उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित दंडाधिकारी के रूप में तैनात दिखे.
वहीं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव और बीडीओ दिनेश कुमार लगातार मॉनीटरिंग करते रहे. इस मौके पर पठान टोला में परवेज आलम, मेहताब आलम आदि लोगों ने एक -दूसरे के गले मिल बधाइयां दी.
डीएम-एसपी ने भी दी ईद की शुभकामना
ईद-उल-फितर के मौके पर जिला प्रशासन भी एक-दूसरे को बधाइयां देने में पीछे नहीं रहा. शनिवार की अहले सुबह ही सदर एसडीएम रेयाज अहमद खां के आवास के पर तमाम अधिकारी और कर्मचारी पहुंच कर ईद की बधाइयां दी. वहीं डीएम कृष्णमोहन और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने ईद को लेकर जिलावासियों को बधाइयां दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement