21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शबेक्रद की तलाश में ताक रातों में जाग रहे रोजेदार

फोटो न. 29 विवाह भवन में इफ्तार करते अकीदतमंद गोपालगंज. माह-ए- मुकद्दस रमजान के आखिरी अशरे की ताक रातों में इबादत का दौर तेज हो गया है. रोजेदार शबेकद्र की तलाश में इन रातों में पूरी रात जग कर इबादत कर रहे हैं. रमजान का आखिरी अशरा जहन्नुम से निजात पाने को है. इस अशरे […]

फोटो न. 29 विवाह भवन में इफ्तार करते अकीदतमंद गोपालगंज. माह-ए- मुकद्दस रमजान के आखिरी अशरे की ताक रातों में इबादत का दौर तेज हो गया है. रोजेदार शबेकद्र की तलाश में इन रातों में पूरी रात जग कर इबादत कर रहे हैं. रमजान का आखिरी अशरा जहन्नुम से निजात पाने को है. इस अशरे की एक रात हजार महीनों की इबादत के बराबरवाली बतायी गयी है. इसी रात की तलाश में रोजेदार जग रहे हंै. आखिरी अशरे में पड़नेवाली 21 वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं और 29 वीं शबेकद्र में कोई एक हजार महीने की इबादत के बराबर वाली होती हैं. ऐसे में 21वीं और 23वीं की रात इबादत कर रविवार की रात 25वीं शब पर रोजेदार पूरी रात इबादत में जुटे रहे. शहर की बड़ी मसजिद के इमाम शौकत फहमी कहते हंै कि शबेकद्र की एक रात की इबादत हजार महीनों की इबादत के बराबर है.27वीं और 29वीं रात बाकी शब-ए-कद्र की पांच रातों में तीन बीत चुके हैं. अब शेष दो रातें बची हैं. 27वीं और 29वीं रोजे की रात अंतिम शबेकद्र की रात है. तीन रात गुजार चुके रोजेदारों ने अब शेष बचे दो रात में शबे तलाश करेंगे. अंतिम अशरे को लेकर तमाम मसजिदों में रौनक देखी जा रही है. मसजिदों में ईद की तैयारी शुरू गोपालगंज . ईद-उल-फितर की तैयारी तमाम मसजिदों में शुरू हो गयी है. शहर के दरगाह शरीफ में ईद की नमाज सुबह 9 बजे अदा की जायेगी. ईद को लेकर मसजिद के रंग-रोगन का कार्य शुरू हो गया है. वहीं, बड़ी बाजार स्थित जामा मसजिद में रंगाई-पुताई के साथ-साथ बेहतर तरीके से सजाने का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें