-जनता दरबार में 110 मामलों की हुई सुनवाई -डीएम ने अधिकारियों को दिया जांच का आदेश -फरियादियों को दिलाया न्याय का भरोसा फोटो नं-16संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! कर्मचारी लगान रसीद नहीं काट रहे हैं. कुचायकोट अंचल के खैरटिया गांव के छोटेलाल बैठा ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अंचल पदाधिकारी कुचायकोट को मामले की जांच करने और फरियादी की लगान रसीद कटवाने का निर्देश दिया . वहीं बरौली अंचल के रूपनछाप की फरियादी रेणु देवी ने अपने जमीन पर अतिक्रमण किये जाने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की. इस मामले की जांच अंचल पदाधिकारी बरौली की दिया गया. वहीं बैकुंठपुर अंचल के दिघवा गांव के फरियादी सुभाष प्रसाद ने अमीन के द्वारा जमीन की मापी नहीं किये जाने की शिकायत की. इस मामले में अंचल पदाधिकारी बैकुंठपुर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं बैकुंठपुर प्रखंड के देवकुली गांव की प्रभावती कुंवर ने अपने घर से विद्युत कनेक्शन कटवाने की गुहार डीएम से लगायी. इस मामले में कार्रवाई किये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत कुमार गौरव को दिया गया. जनता दरबार में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता जयनारायण झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
हूजूर! कर्मचारी नहीं काट रहे लगान रसीद
-जनता दरबार में 110 मामलों की हुई सुनवाई -डीएम ने अधिकारियों को दिया जांच का आदेश -फरियादियों को दिलाया न्याय का भरोसा फोटो नं-16संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! कर्मचारी लगान रसीद नहीं काट रहे हैं. कुचायकोट अंचल के खैरटिया गांव के छोटेलाल बैठा ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement