19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय जांच से मचा हड़कंप

पंचदेवरी. बीइओ अरविंद कुमार एवं एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जांच की सूचना से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रूपी बगही, प्राथमिक विद्यालय, नृपत छापर, प्राथमिक विद्यालय, बनकटिया टोला टार में चावल के रखरखाव व किचन शेड की लापरवाही को देख कर बीइओ […]

पंचदेवरी. बीइओ अरविंद कुमार एवं एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जांच की सूचना से प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रूपी बगही, प्राथमिक विद्यालय, नृपत छापर, प्राथमिक विद्यालय, बनकटिया टोला टार में चावल के रखरखाव व किचन शेड की लापरवाही को देख कर बीइओ संबंधित विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार का निर्देश दिया. वहीं प्राथमिक विद्यालय, नंद साह का टोला में राशि उपलब्ध होने के बावजूद किचन शेड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया था. बीइओ ने प्रधानाध्यापक को तीन दिनों के अंदर कार्य शुरू कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बीइओ ने बताया कि विभाग के आदेश के आलोक में एक विशेष अभियान के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों में किचन शेड की साफ-सफाई व चावल के रखरखाव की सघन जांच की जा रही है ताकि बरसात में एमडीएम का सामान सुरक्षित रहे व बच्चों को शुद्ध भोजन मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें