विभाग ने दिया सख्त निर्देश नौ जुलाई के बाद मान्य नहीं होगा इस्तीफा शैक्षणिक के साथ अन्य प्रमाणपत्रों की होगी जांच संवाददाता, गोपालगंजफर्जी शिक्षकों के इस्तीफा देने का समय बस अब तीन दिन रह गया है. इसके बाद फर्जी शिक्षकों के इस्तीफा मान्य नहीं होगा. हाइकोर्ट के द्वारा फर्जी शिक्षकों को त्यागपत्र देने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. इसके तहत जो भी शिक्षक फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं. दे दें अन्यथा निगरानी की जांच में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों के द्वारा मानदेय के रूप में प्राप्त की गयी राशि को भी वापस करना होगा. इतना ही नहीं, उन्हें जेल जाने तक की नौबत उठानी पड़ेगी. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने बताया कि निगरानी के द्वारा फर्जी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अन्य प्रमाणपत्रों की जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ -साथ अनुभव एवं निवास प्रमाणपत्रों की जांच भी करायी जायेगी. गोपालगंज जिले के कई ऐसे सीमावर्ती प्रखंड हैं, जहां पर उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली है. ऐसी स्थिति में जाति एवं निवास प्रमाणपत्रों के फर्जीवाड़े की भी जांच करायी जायेगी. किसी भी परिस्थिति में फर्जी शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा. डीपीओ स्थापना ने फर्जी शिक्षकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे समय रहते अपना इस्तीफा अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर उन्हें सौंप दें. ताकि निगरानी विभाग के द्वारा की जानेवाली कार्रवाई से खुद को बचा सकें.
BREAKING NEWS
फर्जी शिक्षकों के इस्तीफे के बस तीन दिन
विभाग ने दिया सख्त निर्देश नौ जुलाई के बाद मान्य नहीं होगा इस्तीफा शैक्षणिक के साथ अन्य प्रमाणपत्रों की होगी जांच संवाददाता, गोपालगंजफर्जी शिक्षकों के इस्तीफा देने का समय बस अब तीन दिन रह गया है. इसके बाद फर्जी शिक्षकों के इस्तीफा मान्य नहीं होगा. हाइकोर्ट के द्वारा फर्जी शिक्षकों को त्यागपत्र देने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement