28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान खत्म, 10 तारीख का इंतजार

विधान परिषद चुनाव : 97.33 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट गोपालगंज : विधान परिषद की चुनाव में 97.33 फीसदी मतदान होने की खबर है. मतदाताओं ने जम कर अपने मतों का प्रयोग किया है. वोट की चोट से नयी इबारत लिखने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गयी थीं. […]

विधान परिषद चुनाव : 97.33 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट
गोपालगंज : विधान परिषद की चुनाव में 97.33 फीसदी मतदान होने की खबर है. मतदाताओं ने जम कर अपने मतों का प्रयोग किया है. वोट की चोट से नयी इबारत लिखने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गयी थीं. इस चुनाव में 3823 मतदाताओं में 3628 जनप्रतिनिधियों ने अपने मतों का प्रयोग किया है. सबसे कम कुचायकोट मतदान केंद्र पर वोट डाले गये हैं.
कुचायकोट का मत प्रतिशत 79.56 फीसदी रहा, तो सबसे अधिक मतदाता सदर प्रखंड में अपने मतों का प्रयोग किया गया. सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर 99.28 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल कर लोकतंत्र में अपनी ताकत का एहसास कराया. वोट प्रतिशत काफी बेहतर होने से राजद और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपनी -अपनी जीत का दावा किया है. दोनों पक्षों की तरफ से मतों का आकलन कर जीत का दावा किया जा रहा है. भाजपा के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय तथा राजद के महंत सत्यदेव दास की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ता पूरे दिन जुटे थे.
भाजपा की तरफ से सांसद जनक राम थावे में, विधायक सुबास सिंह गोपालगंज में, इंद्रदेव मांझी भोरे में, मांझा में रामप्रवेश राय, सिधवलिया में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, कुचायकोट में भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, उमेश प्रधान, शिव कुमार उपाध्याय, तो जदयू की तरफ हथुआ में विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, बैकुंठपुर में जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह, उचकागांव में राम सेवक सिंह के अलावा राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू समेत दोनों गठबंधन के कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा कर वोटिंग कराने में व्यस्त दिखे.
प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में बंद : विधान परिषद चुनाव के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में बंद हो गये. उनके भाग्य का फैसला दस जुलाई को होना है. चुनाव में इस बार 3628 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य लिखने का काम किया है. इस बार भाजपा की तरफ से आदित्य नारायण पांडेय तथा राजद की तरफ महंत सत्यदेव दास के बीच सीधी टक्कर थी.
इस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक – एक मतदाता ने अपने वोट से किया है. किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, यह तो दस जुलाई को ही पता चलेगा.
सिधवलिया में रही कड़ी टक्कर
सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा गंठबंधन तथा राजद गंठबंधन के बीच कड़ी टक्कर रही. जदयू के विधायक मंजीत सिंह कार्यकर्ताओं के साथ खुद कमान संभाले हुए थे, तो भाजपा के तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में डटे हुए थे. मतदाताओं को गांव से मंगाने तथा फिर पहुंचाने की व्यवस्था दोनों तरफ से किया गया था. दोनों पक्ष में पूरे दिन तना तनी की स्थिति बनी रही.
विधान परिषद की चुनाव में पुरुषों से आगे बढ़ कर महिला जनप्रतिनिधियों ने अपनी मतों का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सर्वाधिक महिलाओं की कतार लगी रही. दूर-दूर तक पुरुष जनप्रतिनिधि कतार में नहीं दिख रहे थे. महिलाओं की तरफ से अपनी वोट का जम कर प्रयोग किया गया है.
सबसे चौकाने वाली स्थिति गोपालगंज सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर रहा. यहां 276 मत पड़े. जिसमें 152 केवल महिला जनप्रतिनिधि शामिल थी. वहीं सिधवलिया में 103 पुरुष और 103 महिलाओं ने वोट डाला. भोरे में उसी तरह 272 वोट में 141 महिलाओं ने वोट डाला है. महिलाओं के वोट पर ही प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला होना है. इस बार महिलाएं इस चुनाव को किस करवट बैठायेंगी. यह कहना मुश्किल है. इस चुनाव में सबसे रोचक पहलू महिला जनप्रतिनिधियों में देखा गया कि वोट के प्रति वे काफी गंभीर थी.
बैकुंठपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई : बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गये मतदान केंद्र पर दोपहर होते ही भाजपा के कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूब गये. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ मिठाइयां बांटी गयीं. भाजपा के नेता अनूप तिवारी के तरफ से मिठाई बांट कर कार्यकर्ताओं में जीत की संदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें