Advertisement
नामांकन आठ से 13 जुलाई तक
चार कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 74.4 प्रतिशत तक रही गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातक की पहली कट ऑफ लिस्ट मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गयी. कट ऑफ लिस्ट 74.4 प्रतिशत तक रही. बुधवार से महाविद्यालयों में नामांकन शुरू हो जायेगा. पहली मेरिट लिस्ट कमला राय महाविद्यालय, महेंद्र […]
चार कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 74.4 प्रतिशत तक रही
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातक की पहली कट ऑफ लिस्ट मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गयी. कट ऑफ लिस्ट 74.4 प्रतिशत तक रही. बुधवार से महाविद्यालयों में नामांकन शुरू हो जायेगा.
पहली मेरिट लिस्ट कमला राय महाविद्यालय, महेंद्र महिला महाविद्यालय, गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ तथा बीपीएस कॉलेज भोरे ने जारी किया है. चार महाविद्यालयों में कुल मिला कर 4,350 छात्र -छात्राओं का नामांकन किया जायेगा.
स्नातक पार्ट वन में नामांकन 13 जुलाई तक चलेगा. समयसीमा के बीच नामांकन नहीं करानेवाले छात्रों का फॉर्म रद्द हो सकता है. गोपेश्वर कॉलेज में 1054 छात्रों के नामांकन करने के लिए सीटें उपलब्ध हैं. लेकिन, 2327 छात्रों ने स्नातक में नामांकन के लिए फॉर्म भरा है. महाविद्यालयों में निर्धारित सीटों के तीन गुना आवेदन फॉर्म आया है.
इसमें दो तिहाई छात्र नामांकन से वंचित हो सकते हैं. स्नातक में नामांकन कराने के लिए साइंस विषयों के छात्र सबसे अधिक हैं. इसमें गणित और बायोलॉजी के फॉर्म अधिक आये हैं. सीटों के अनुरूप छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण कट ऑफ लिस्ट भी 70 प्रतिशत रहा. इन विषयों में नामांकन कराने के लिए कम मेरिटवाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement