गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव के लिए आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई के गंठबंधन ने बिहार के विकास को ठप कर दिया है.
जब बड़े भाई (लालू प्रसाद) सत्ता में थे, तो 17 वर्षो तक पंचायत चुनाव कराया ही नहीं, वहीं जब पंचायत चुनाव हुआ, तो दलित एवं अनुसूचित जाति को वंचित कर दिया गया. छोटे भाई नीतीश कुमार ने पंचायतों को पंगु बना कर रख दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों को न तो मान-सम्मान दिया जा रहा है और न ही उनका भत्ता.