Advertisement
मणिंद्र मिश्र की गिरफ्तारी के लिए सड़कों को किया सील
गोपालगंज : शहर में मोस्ट वांटेड के आने की भनक पर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने शहर की चौकसी बढ़ाते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी. यहां तक की जादोपुर से अमित कुमार सिंह, थावे से हृदयानंद सिंह, मांझा से संतोष कुमार, कुचायकोट से प्रवीण कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारियों को शहर […]
गोपालगंज : शहर में मोस्ट वांटेड के आने की भनक पर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने शहर की चौकसी बढ़ाते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी. यहां तक की जादोपुर से अमित कुमार सिंह, थावे से हृदयानंद सिंह, मांझा से संतोष कुमार, कुचायकोट से प्रवीण कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारियों को शहर में बुला लिया गया.
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने मुखबिरों के बताये अनुरूप शहर में जाल बिछा दिया. सुबह सात बजे से पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर अपराधी मणिंद्र मिश्र की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सीवान के कुछ शातिर अपराधियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मणिंद्र मिश्र गैंग लगा हुआ है.
मणिंद्र मिश्र और उसके साथियों की तलाश में पुलिस की टीम आंबेडकर चौराहा, बंजारी, चौक, जादोपुर चौक, हजियापुर चौक, अरार चौक, तुरकहां ढाला, डॉ कौशल्या सिंह के अस्पताल के पास सघन जांच शुरू करते हुए सभी प्रमुख सड़कों को एक तरह सील कर दिया गया था.
हालांकि प्रभाकर पाठक की टीम ने अरार चौक के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाना लेकर पहुंचे. ध्यान रहे कि हाल ही में शहर के प्रमुख चौधरी स्वीट हाउस के मालिक कृपालु दास से रंगदारी नहीं देने पर उसकी दुकान पर बमबारी की गयी थी. अब उसके घर अपहरण की धमकी मणिंद्र मिश्र गैंग के द्वारा दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement