35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षरों को देना होगा शपथपत्र

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में आयोग ने निरक्षर मतदाताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय दिया है. निरक्षर मतदाता निर्वाची पदाधिकारी को निरक्षर होने का शपथपत्र के साथ आवेदन देंगे. उनके आवेदन के आलोक में उन्हें मन पसंद साथी मत प्रयोग के वक्त मतदान केंद्र में ले जाने के लिए मिलेंगे. साथ का उम्र 18 […]

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में आयोग ने निरक्षर मतदाताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय दिया है. निरक्षर मतदाता निर्वाची पदाधिकारी को निरक्षर होने का शपथपत्र के साथ आवेदन देंगे.
उनके आवेदन के आलोक में उन्हें मन पसंद साथी मत प्रयोग के वक्त मतदान केंद्र में ले जाने के लिए मिलेंगे. साथ का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. साथी को भी शपथपत्र देना होगा कि निरक्षर मतदाता के अलावा किसी अन्य का सहयोग नहीं करेंगे.
इस बार मत पत्र में नोटा का प्रयोग भी मतदाता कर सकेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि कोई मतदाता किसी एक उम्मीदवार को अंक देने के बाद भूल से भी नोटा कॉलम में निशान लगा दिया, तो उसका वोट रद्द हो जायेगा. इन सारी बातों की जानकारी प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी ने दी. उन्होंने कहा कि मतदाता को मतदाता को सिर्फ बैंगनी स्केच पेन का उपयोग करना होगा. अभ्यर्थी के नाम के सामने अधिमान्य वाले स्तंभ में बैंगनी रंग से तसवीर के सामने एक अंक लिखा जायेगा. मतदाता चाहे तो वरीयता क्रम में एक और दो मतदान निशान लगा कर दे सकते हैं.
माइक्रो ऑब्जर्वर को आज मिलेगी ट्रेनिंग
चुनाव को लेकर बनाये गये माइक्रो ऑब्जर्वर पदाधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग सोमवार को मिलेगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव के लिए 14 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जिन्हें समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव एवं नोडल पदाधिकारी राधा कांत के द्वारा विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया से माइक्रो ऑब्जर्वर को अवगत कराया जायेगा.
गश्ती दल दंडाधिकारियों को मिली प्रशिक्षण
विधान परिषद चुनाव को लेकर गश्ती दल के दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से लेकर विधि-व्यवस्था तक का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ देव एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राधा कांत के द्वारा सभी गश्ती दल के दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया.
पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर भ्रमण से लेकर सुरक्षा के दृष्टि कोण से सभी बिंदुओं से अवगत कराया गया. वहीं, विधान परिषद चुनाव में गश्ती दल के पदाधिकारियों के कर्तव्य से ही अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
जीत के लिए एनडीए नेताओं ने लगाया जोर
फुलवरिया. विधान परिषद चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए गंठबंधन नेताओं ने ताकत लगा दी है. इसके लिए शनिवार को फुलवरिया प्रखंड के बुनियादी विद्यालय, मिश्र बतराहां में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. सम्मेलन में सांसद जनक राम, विधायक इंद्रदेव मांझी सहित विधान परिषद के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय मौजूद थे.
जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गयी. सम्मेलन में मौजूद सांसद एवं विधायक ने कहा कि एक साल में मोदी सरकार ने जो विकास के कार्य किये हैं, उसे ध्यान में रख अपना निर्णय स्वयं करें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बह्मनंद राय, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण कुशवाहा, भाजपा नेता राजेश सिंह, रमेंद्र राय, कृष्णा शाही,
मधुसुदन सिंह कुशवाहा, चंद्र मोहन राय, विवेक कुमार तिवारी, सुदामा मांझी, मुखिया सुभाष प्रसाद, मनोज सिंह, भरत यादव, बबलू मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं मंच का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री दुर्गा राय, अध्यक्षता डॉ संजय मिश्र ने की.
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव को लेकर इस बार यूपीए तथा एनडीए के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर है. भाजपा के सांसद जनक राम को एनडीए की तरफ से चुनाव समन्वयक बनाया गया है.
उनके नेतृत्व में पार्टी के विधायक पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, विधायक सुबास सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, उमेश प्रधान, शिव कुमार उपाध्याय समेत भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा इस चुनाव से जोड़ कर देखी जा रही है, जबकि जदयू की तरफ से विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, रामसेवक सिंह तथा मंजीत सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इफतेखार हैदर, भोरे विधानसभा के प्रभारी ललन मांझी, प्रमोद कुमार पटेल, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, पूर्व विधायक किरण देवी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अंकु राय यूपीए के उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास की जीत के लिए इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाये हुए हैं.राजग के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय की जीत के लिए कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर पूरी ताकत लगाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें