गोपालगंज. पूरे देश में एक साथ डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन भी लग गया है. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि वाड़ी ने बताया कि डिजिटल इंडिया सप्ताह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे. इसके बाद एनआइसी केंद्र गोपालगंज डिजिटल लॉकर खुलवाया जायेगा. वहीं, समाहरणालय सहित सरकारी कर्मियों का डिजिटल लॉकर दो जुलाई से बनाया जायेगा. आप अपना डिजिटल लॉकर बनवाने के लिए पंचायत स्तर के वसुधा केंद्र से संपर्क कर अपना डिजिटल लॉकर बनवा सकते हैं. क्या है डिजिटल लॉकर निजी संग्रह का समर्पित स्थान, जो प्रत्येक नागरिक की आधार संख्या से जुड़ा हुआ हैं. डिजिटल लॉकर उपयोग इ-दस्तावेजों का सुरक्षित रूप से संग्रह करने के साथ साथ समान संसाधन पहचानकर्ता का संग्रह करने के लिये किया जा सकता हैं. निजी संंग्रह का समर्पित स्थान, जो प्रत्येक नागरिक की आधार संख्या से जुड़ा हुआ हैं. डिजिटल लॉकर प्रणाली के हिस्से के रूप में प्रदान की गयी ई-हस्ताक्षर सुविधा का उपयोग ई-दस्तावेजों पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने के लिये किया जा सकता हैं.डिजिटल लॉकर से क्या हैं लाभ यह आपके दस्तावेजों के भौतिक उपयोग को कम कर देगा और ई-दस्तावेजों की प्रामाणिकता प्रदान करेगा यह आपको सरकार द्वारा जारी दस्तावेजों तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करेगा. यह सरकारी विभागों और एजेंसियों पर प्रशासनिक भार को कम करेगा और नागरिकों के लिये सेवाएं प्राप्त करना आसान बनायेगा.
BREAKING NEWS
डिडिटल इंडिया सप्ताह की तैयारी में जुटा प्रशासन
गोपालगंज. पूरे देश में एक साथ डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन भी लग गया है. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि वाड़ी ने बताया कि डिजिटल इंडिया सप्ताह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे. इसके बाद एनआइसी केंद्र गोपालगंज डिजिटल लॉकर खुलवाया जायेगा. वहीं, समाहरणालय सहित सरकारी कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement