17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा में बेरोजगार युवकों को मिलेगा प्रशिक्षण

-एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगा प्रशिक्षण भवन- सेंट्रल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बीडीओ ने किया भूमिपूजन मांझा (ग्रामीण). मांझा प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बन रहे सेंट आर सेंट्री कार्यालय भवन का भूमिपूजन बुधवार को सेंट्रल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पीके अग्रवाल एवं बीडीओ अशोक कुमार […]

-एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगा प्रशिक्षण भवन- सेंट्रल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बीडीओ ने किया भूमिपूजन मांझा (ग्रामीण). मांझा प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बन रहे सेंट आर सेंट्री कार्यालय भवन का भूमिपूजन बुधवार को सेंट्रल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पीके अग्रवाल एवं बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यालय भवन का नाम सेंट आर सेंट्री रखा गया है, जिसमें बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले के बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न ट्रेंडों की प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि लगभग एक एकड़ भूमि में बननेवाले यह प्रशिक्षण कार्यालय का निर्माण लगभग 9 माह में तैयार हो जायेगा. फिलहाल यह कार्यालय गोपालगंज में किराये के मकान में चल रहा है. इस अवसर पर स्थानीय सेेंट्रल बैंक की शाखा प्रबंधक पीके पांडेय, एसएल सिंटी प्रभारी रविंद्र द्विवेदी जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील बारी , लाल बच्चन दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें