21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तब रिजल्ट आते ही खुशियों से छलक उठा था आंसू

फोटो- 27, डीएम गोपालगंज. जब मेरा रिजल्ट आया तो खुशियों से आंख से आंसू छलक पड़े थे. स्कूल के मात्र तीन बच्चे ही मैट्रिक में फस्ट डिवीजन थे. तब मेरा पहला स्थान स्कूल का था. बाबूजी खुशी से अधिकारी बनने का सपना पास होने के बाद बताये थे. यह कहना है गोपालगंज के डीएम जय […]

फोटो- 27, डीएम गोपालगंज. जब मेरा रिजल्ट आया तो खुशियों से आंख से आंसू छलक पड़े थे. स्कूल के मात्र तीन बच्चे ही मैट्रिक में फस्ट डिवीजन थे. तब मेरा पहला स्थान स्कूल का था. बाबूजी खुशी से अधिकारी बनने का सपना पास होने के बाद बताये थे. यह कहना है गोपालगंज के डीएम जय नारायण झा का. मूल रूप से मधुबनी के स्वराठ के रहनेवाले जय नारायण झा ने एमएससीएचइ लोहा हाइस्कूल मधुबनी में मैट्रिक की पढ़ाई की थी. 1972 में जब रिजल्ट आया, तो परिजनों में काफी खुशी हुई. वह छड़ आज भी मेरे लिए अद्भुत है. मैं बच्चों से अपील करना चाहूंगा कि मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करें तथा एक जिम्मेवार नागरिक बन कर देश की सेवा करंे. माता पिता के नाम को रोशन करने का काम करें. रिजल्ट ने तय किया जीवन का लक्ष्यफोटो- 28, एसपीगोपालगंज. मैट्रिक की रिजल्ट ने मेरे जीवन का लक्ष्य तय कर दिया. जब रिजल्ट आया तो मुझे एहसास नहीं हो रहा था कि मैं स्कूल का टॉपर हो गया. महज चार बच्चे ही मेरे विद्यालय के फस्ट डिवीजन थे. मैं झारखंड के हजारीबाग स्थित तपरातू में पीटीपीएल हाइ सेकेंड्री स्कूल 1973 में मैट्रिक में टॉप किया था. सुपौल के गढ़बरूआरी के रहनेवाले पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जब मेरा रिजल्ट आया, तो मेरे परिवार के सभी लोग खुशियों से गले लगा लिये. माता-पिता का आशीर्वाद काम आया. पिता ने अधिकारी बनने की आशीर्वाद दिया. आज उनके सपनों को मंैने पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें